23 DECMONDAY2024 5:21:00 AM
Nari

कंगना ने फिर साधा दिलजीत पर निशाना, कहा- क्रांतिकारी ठंड का मजा ले रहे हैं

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 Jan, 2021 06:36 PM
कंगना ने फिर साधा दिलजीत पर निशाना, कहा- क्रांतिकारी ठंड का मजा ले रहे हैं

बाॅलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही। किसान आंदोलन के खिलाफ कंगना द्वारा की गई टिपप्णी के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों के बीच बहस जारी है। इसी बीच एक बार फिर से कंगना ने दिलजीत पर निशाना साधा है। दरअसल, हाल ही में दिलजीत ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वह बर्फ की बीच खड़े नजर आए।

PunjabKesari

दिलजीत का पोस्ट

 

कंगना ने साधा निशाना

बस फिर क्या था, कंगना ने मौका ना गंवाते हुए दिलजीत पर तंज कस दिया। कंगना ने ट्वीट कर लिखा, 'वाह भाई! देश में आग लगा के किसानों को सड़क पर बैठा कि लोकल क्रांतिकारी विदेश में ठंड का मजा ले रहे हैं, वाह! इसके कहते हैं लोकल क्रांति।' 

 

गौरतलब है कि दोनों की बीच की जंग किसान आंदोलन से शुरू हुई थी। कंगना को जब भी मौका मिलता है वह दिलजीत पर कटाक्ष करने से चूकती नहीं है। वहीं दिलजीत भी एक्ट्रेस को करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटते। 

Related News