23 DECMONDAY2024 2:57:15 AM
Nari

सुसाइड नहीं मर्डर, सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी पर बोली कंगना

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 15 Jun, 2020 05:21 PM
सुसाइड नहीं मर्डर, सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी पर बोली कंगना

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में एक्ट्रेस कंगना रनोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बॉलीवुड पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

कंगना ने बॉलीवुड पर जताया गुस्सा

वीडियो में कंगना ने कहा, 'सुशांत की मौत ने हम सबको तोड़कर रख दिया है. मगर कुछ लोग इस बात में माहिर हैं कि कैसे इसके उलट बात कहनी है. वह कह रहे हैं कि जिनका दिमाग कमजोर होता है, वह डिप्रेशन में आते हैं और सुसाइड करते हैं.

उन्होंने कहा, 'जो बंदा इंजीनियरिंग में टॉप करता है रैंक होल्डर है उसका दिमाग कैसे कमजोर हो सकता है। अगर उनकी कुछ अंतिम पोस्ट देखें तो वह लोगों से कह रहे हैं कि वह उनकी फिल्में देखें नहीं तो उन्हें इस इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा उनका कोई गॉड फादर नहीं है. मैं चकित हूं कि क्या इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है. सुशांत को छह साल के करियर में काई पो चे जैसी फिल्म देने के बाद भी कोई सराहना और अवॉर्ड नहीं मिला.'
 

कंगना ने आगे कहती हैं, 'छिछोरे जैसी फिल्म को कोई अवॉर्ड नहीं मिला. गली बॉय जैसी एक वाहियात फिल्म को कई अवॉर्ड मिलते हैं. हमें आपसे कुछ नहीं चाहिए, लेकिन हम जो काम करते हैं, कम से कम उसकी सराहना तो करिए. क्यों मुझ पर 6 केस लगाए गए. क्यों मेरी फिल्मों को फ्लॉप घोषित किया गया. लोग मुझे मैसेज करके बोलते हैं कि तुम्हारा बहुत मुश्किल समय है. कोई ऐसा-वैसा कदम मत उठाना. ऐसा क्यों कहते हैं मुझे, मेरे दिमाग में ऐसी बातें क्यों डालते हैं यह सुसाइड नहीं यह प्लान मर्डर था सुशांत की गलती यही है कि वह उनकी बात मान गया कि तुम वर्थलेस हो, वो मान गया. उसने अपनी मां की नहीं सुनी. हमें यह चुनना है कि इतिहास कौन लिखेगा.'

आलिया ने उड़ाया था सुशांत का मजाक

बता दें कि आलिया भट्ट ने भी एक बार सुशांत का मजाक उड़ाया था। आलिया भट्ट ने एक बार कहा था कि वो नहीं जानती सुशांत को, कौन है वो टीवी एक्टर। अब सुशांत की मौत के बाद जब आलिया ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया तो लोगों ने उन्हें खूब-खरीखोटी सुनाई।
PunjabKesari,sushant singh rajput

आलिया भट्ट के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लोगों ने ये भी कहा कि अचानक लोगों को सुशांत की इतनी परवाह होने लगी है, लेकिन अब तक इंडस्ट्री से जुड़े हर बड़े नाम ने उन्हें सिर्फ आउटसाइडर की तरह ही ट्रीट किया है। सुशांत की मौत के बाद लोगों का ये गुस्सा एक सवाल है कि आखिर एक बेहद टैलेंटेड एक्टर ने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला क्यों लिया?
 

Related News