
नारी डेस्क: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन अपने बेबाक और साफ-साफ बोलने वाले अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। फिल्म इंडस्ट्री में जहां आजकल बोटॉक्स और कॉस्मेटिक सर्जरी का चलन आम हो गया है, वहीं जया बच्चन ने हमेशा इससे दूरी बनाए रखी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में साफ कहा था कि उन्हें अपनी उम्र के निशानों से कोई परेशानी नहीं है।

उम्र को लेकर जया बच्चन का नजरिया
77 साल की हो चुकीं जया बच्चन के सफेद बाल आज उनकी पहचान बन चुके हैं। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बढ़ती उम्र और खूबसूरती को लेकर खुलकर बात की थी। जया ने कहा था,“मुझे अपनी हर झुर्री और अपने सफेद बालों पर गर्व है।” उन्होंने आगे यह भी साफ किया कि उन्होंने अपने चेहरे पर कभी किसी तरह की आर्टिफिशियल चीज़ का इस्तेमाल नहीं किया और न ही कभी करेंगी। उनका मानना है कि उम्र बढ़ना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और इसे स्वीकार करना चाहिए।

बोटॉक्स और सर्जरी पर क्या कहा?
जब उनसे बोटॉक्स और कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में पूछा गया, तो जया बच्चन ने दो टूक कहा कि वह इन चीज़ों के खिलाफ हैं। उनके मुताबिक, चेहरे पर उम्र के निशान जीवन के अनुभवों की कहानी बताते हैं और उन्हें छुपाने की जरूरत नहीं है।

पपाराजी को लेकर भी रहीं चर्चा में
हाल ही में जया बच्चन पपाराजी को लेकर दिए गए अपने बयान की वजह से भी चर्चा में रहीं। उन्होंने मीडिया फोटोग्राफर्स को लेकर कुछ सख्त टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद कई सेलेब्रिटीज़ पपाराजी के समर्थन में सामने आए थे। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस भी हुई थी।

जया बच्चन की आखिरी फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो जया बच्चन को आखिरी बार साल 2023 में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने धनलक्ष्मी रंधावा का किरदार निभाया था। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में थे, जबकि धर्मेंद्र और शबाना आज़मी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।