12 JANMONDAY2026 5:29:32 PM
Nari

बोटॉक्स से दूर रहीं जया बच्चन, बोलीं– मेरी झुर्रियां-सफेद बाल ही मेरी पहचान, मुझे गर्व है

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 11 Jan, 2026 04:24 PM
बोटॉक्स से दूर रहीं जया बच्चन, बोलीं– मेरी झुर्रियां-सफेद बाल ही मेरी पहचान, मुझे गर्व है

नारी डेस्क: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन अपने बेबाक और साफ-साफ बोलने वाले अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। फिल्म इंडस्ट्री में जहां आजकल बोटॉक्स और कॉस्मेटिक सर्जरी का चलन आम हो गया है, वहीं जया बच्चन ने हमेशा इससे दूरी बनाए रखी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में साफ कहा था कि उन्हें अपनी उम्र के निशानों से कोई परेशानी नहीं है।

PunjabKesari

उम्र को लेकर जया बच्चन का नजरिया

77 साल की हो चुकीं जया बच्चन के सफेद बाल आज उनकी पहचान बन चुके हैं। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बढ़ती उम्र और खूबसूरती को लेकर खुलकर बात की थी। जया ने कहा था,“मुझे अपनी हर झुर्री और अपने सफेद बालों पर गर्व है।” उन्होंने आगे यह भी साफ किया कि उन्होंने अपने चेहरे पर कभी किसी तरह की आर्टिफिशियल चीज़ का इस्तेमाल नहीं किया और न ही कभी करेंगी। उनका मानना है कि उम्र बढ़ना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और इसे स्वीकार करना चाहिए।

PunjabKesari

बोटॉक्स और सर्जरी पर क्या कहा?

जब उनसे बोटॉक्स और कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में पूछा गया, तो जया बच्चन ने दो टूक कहा कि वह इन चीज़ों के खिलाफ हैं। उनके मुताबिक, चेहरे पर उम्र के निशान जीवन के अनुभवों की कहानी बताते हैं और उन्हें छुपाने की जरूरत नहीं है।

PunjabKesari

पपाराजी को लेकर भी रहीं चर्चा में

हाल ही में जया बच्चन पपाराजी को लेकर दिए गए अपने बयान की वजह से भी चर्चा में रहीं। उन्होंने मीडिया फोटोग्राफर्स को लेकर कुछ सख्त टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद कई सेलेब्रिटीज़ पपाराजी के समर्थन में सामने आए थे। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस भी हुई थी।

PunjabKesari

जया बच्चन की आखिरी फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो जया बच्चन को आखिरी बार साल 2023 में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने धनलक्ष्मी रंधावा का किरदार निभाया था। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में थे, जबकि धर्मेंद्र और शबाना आज़मी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।  

Related News