25 APRFRIDAY2025 12:46:05 AM
Nari

आयरा की आंखों से छलके आंसू, पापा आमिर ने गले लगकर किया प्यार!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 18 Mar, 2025 12:07 PM
आयरा की आंखों से छलके आंसू, पापा आमिर ने गले लगकर किया प्यार!

नारी डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों आयरा खान और आमिर खान का एक वीडियो खूब चर्चा में है। इस वीडियो में आमिर अपनी बेटी आयरा को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिर उन्हें कार में बैठाते हुए दिखाया गया है। इस दौरान आयरा अपनी भावनाओं को काबू में रखने की कोशिश करती नजर आईं, लेकिन उनकी आंखों में आंसू छलकते हुए दिखाई दिए। यह वीडियो पैपराजी ने कैप्चर किया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

आयरा का भावुक होना और वीडियो के वायरल होने के बाद उनके फैंस ने मीडिया से अपील की कि उनकी निजता का सम्मान किया जाए। कई फैंस ने कहा कि आयरा भी एक इंसान हैं और उन्हें भी अपनी निजी जिंदगी जीने का अधिकार है। एक यूजर ने लिखा, "उन्हें अकेला छोड़ दें, वह अपनी परेशानी से जूझ रही हैं और यह सब कैमरे के सामने नहीं होना चाहिए।" वहीं, कुछ अन्य लोगों ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि आयरा को इस वक्त शांति और समर्थन की जरूरत है, न कि कैमरों के सामने अपनी भावनाओं को जाहिर करना चाहिए।

PunjabKesari

आयरा की मेंटल हेल्थ और निजता पर चिंता

आयरा खान ने अपनी मेंटल हेल्थ के मुद्दों पर पहले भी खुलकर बात की है। उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और मानते हैं कि इस समय उन्हें निजी जिंदगी की जरूरत है, ताकि वह खुद को ठीक महसूस कर सकें। आयरा ने फिटनेस कोच नुपुर शिखरे से शादी की है, और उनकी निजी जिंदगी को लेकर लोग अक्सर ध्यान देते हैं।

ये भी पढ़ें: Energy drink के एड में 25 सेलेब्स को लगा करोड़ों का चूना,शिकायत दर्ज

आमिर खान की लव लाइफ भी है चर्चा में

वहीं, आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मीडिया से परिचय कराया। आमिर और गौरी पिछले 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। इससे पहले आमिर की शादी किरण राव और रीना दत्ता से हो चुकी है।

PunjabKesari

यह वीडियो और इस पर आई प्रतिक्रियाएं आयरा के निजी जीवन के प्रति लोगों की बढ़ती चिंता और उनके समर्थन को दर्शाती हैं।

 

 

 

 

Related News