24 APRTHURSDAY2025 10:15:27 PM
Nari

Energy drink के एड में 25 सेलेब्स को लगा करोड़ों का चूना,शिकायत दर्ज

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 17 Mar, 2025 04:17 PM
Energy drink  के एड में 25 सेलेब्स को लगा करोड़ों का चूना,शिकायत दर्ज

नारी डेस्क: टीवी इंडस्ट्री के कई चर्चित सितारों को एक बड़ी धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा है। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे, तेजस्वी प्रकाश, अर्जुन बिजलानी समेत कुल 25 सेलेब्स शामिल हैं, जिनके साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई है। यह मामला एक एड एजेंसी के खिलाफ सामने आया है, जिसने इन सेलेब्स से एक एनर्जी ड्रिंक का विज्ञापन करवाया, लेकिन इनसे जुड़े पैसों का भुगतान नहीं किया।

क्या है मामला?

रिपोर्ट्स के अनुसार, एक सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी के संचालक रोशन भिंदर ने चेंबुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने पांच लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इन पांच आरोपियों के नाम तनिष छेड़जा, मनु श्रीवास्तव, फैसल रफीक, अब्दुल और रितिक पांचाल हैं। रोशन का कहना है कि इनसे 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान अभी तक बकाया है।

PunjabKesari

कैसे हुआ धोखा?

रोशन ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें एक एड एजेंसी से कॉल आई थी, जिसमें कहा गया कि 25 टीवी सेलेब्स के लिए एनर्जी ड्रिंक का एड शूट करना है। इसके बाद उन्हें 10 लाख रुपये की रीसिप्ट भेजी गई, लेकिन पैसे उनके अकाउंट में नहीं आए। फिर, उन्हें 100 सेलेब्स को दादर में एक पार्टी में बुलाने के लिए कहा गया, जहां से 25 सेलेब्स को चुना गया और 1.32 करोड़ रुपये का डील फाइनल हुआ।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: शुभदीप सिंह की क्यूटनेस ने सबका दिल जीता, होली के मौके पर पठानी सूट में दिखा देसी लुक

इस दौरान सेलेब्स ने एड शूट किया और अपने सोशल मीडिया पर भी इसे शेयर किया। हालांकि, उन्हें जो 2 लाख और 90 हजार रुपये के दो चेक दिए गए थे, वे बाद में बाउंस हो गए।

अंकिता लोखंडे और अन्य सेलेब्स को क्या हुआ?

अंकिता लोखंडे, जय भानुशाली और कुछ अन्य कलाकारों को एडवांस के रूप में 35 लाख रुपये दिए गए थे। इसके बाद उन्हें 80 लाख रुपये का चेक दिया गया, लेकिन वह भी बाउंस हो गया।

Ankita Lokhande, Tejasswi Prakash and 24 other celebs were cheated | अंकिता  लोखंडे, तेजस्वी प्रकाश समेत 25 सेलेब्स से हुई धोखाधड़ी: एनर्जी ड्रिंक  ब्रांड के खिलाफ शिकायत ...

इस पूरे मामले में अब पुलिस की जांच जारी है, और इन सेलेब्स के पैसे वापस मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। यह मामला टीवी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा धोखाधड़ी कांड बन चुका है, जिसमें कई सितारों को भारी नुकसान हुआ है।
 

 

Related News