19 APRFRIDAY2024 2:18:50 PM
Nari

Interior Decor: मॉर्डन किचन को यूं दें Retro Look, दिखेगी स्टाइलिश

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 24 Jul, 2021 04:23 PM
Interior Decor: मॉर्डन किचन को यूं दें Retro Look, दिखेगी स्टाइलिश

70 के दशक की चीजें और रसोई डिजाइन आज भी बहुत अच्छे लगते हैं, खासकर अगर वे हाई क्वालिटी वाली सामग्री से बने हों। आजकल रेट्रो लुक काफी लोकप्रिय है। किचन को विटेंज लुक देना भी बहुत आसान है। इससे ना सिर्फ आपकी किचन स्टाइलिश दिखेगी बल्कि उसका मेकओवर भी हो जाएगा। ऐसे में अगर आप भी अपनी किचन नया लुक देने की सोच रहे हैं तो परेशान ना हो।

PunjabKesari

यहां हम आपको मॉर्डन व रेट्रो कॉम्बिनेशन किचन के कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप अपने लिए आइडियाज ले सकते हैं।

PunjabKesari

अपनी शाइनी मॉर्डन किचन को भी रेट्रो किचन एपलाइनसेंस (appliances), वस्तुओं, फर्नीचर औ, डैकोर आइटम्स, टाइल्स के साथ जोड़ सकते हैं।

PunjabKesari

रेट्रो रेफ्रिजरेटर, ओवन और अन्य रसोई एपलाइनसेंस को ढूंढना भी आपके लिए मुश्किल नहीं होगा। आप मार्केट या ऑनलाइन इसकी शॉपिंग कर सकते हैं।

PunjabKesari

रसोई को रेट्रो लुक देने के लिए आप आधुनिक इंटीरियर में कुछ पुराने रेडिएटर्स ले सकते हैं।

PunjabKesari

पुराने लकड़ी के फर्नीचर का इस्तेमाल करके भी आप किचन को रेट्रो लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

पोल्का डॉट्स पर्दों से दें किचन को रेट्रो लुक।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News