16 JUNMONDAY2025 3:22:35 AM
Nari

कान्स में छा गई भारत की बेटी नितांशी गोयल, उनके घर की खूबसूरती भी कर देगी आपको हैरान

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 17 May, 2025 10:38 AM
कान्स में छा गई भारत की बेटी नितांशी गोयल, उनके घर की खूबसूरती भी कर देगी आपको हैरान

नारी डेस्क: सिर्फ 17 साल की उम्र में बॉलीवुड में चमकता सितारा बन चुकीं नितांशी गोयल आज हर किसी की नजरों का केंद्र बनी हुई हैं। फिल्म लापता लेडीज में "फूल" का किरदार निभाने वाली नितांशी ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्होंने ना सिर्फ रेड कार्पेट पर भारत की शालीनता और स्टाइल का परचम लहराया, बल्कि अपने अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी अपने नाम किया।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि नितांशी की तरह ही उनका घर भी बेहद खूबसूरत और सादगी से भरा हुआ है? चलिए जानते हैं उनके घर की खासियतों के बारे में।

PunjabKesari

कहां रहती हैं नितांशी गोयल?

नितांशी का जन्म सिकंदराबाद में हुआ था। बाद में वे नोएडा और फिर अपने फिल्मी करियर के लिए मुंबई शिफ्ट हो गईं। वर्तमान में नितांशी अपने माता-पिता नितिन गोयल और राशि गोयल के साथ मुंबई में रहती हैं। नोएडा में वे सेक्टर-119 स्थित गौड़ ग्रांडयोर सोसायटी में भी रह चुकी हैं।

घर का खूबसूरत प्रवेश द्वार

नितांशी के घर का प्रवेश द्वार जितना साधारण है, उतना ही आकर्षक भी। सिल्वर नक्काशी वाला मेटल गेट और इसके बाद आने वाला वुडन डोर घर को एक रॉयल और ट्रेडिशनल लुक देता है। खास मौकों पर, जैसे कि दिवाली, दरवाजे को फूलों और तोरणों से सजाया जाता है।

PunjabKesari

सादगी से सजा लिविंग रूम

उनके घर का लिविंग एरिया बहुत साफ-सुथरा और सादा है। दीवार पर टीवी, नीचे एक छोटा सा शेल्फ जिसमें जरूरत की चीजें और शोपीस। हल्की लकड़ी की बॉउंड्री से अलग किया गया स्पेस। यह सब मिलकर घर को एक स्मार्ट और ओपन लुक देता है।

PunjabKesari

सोफे की रंगीन सजावट

लिविंग रूम में रखा गया बेज कलर का सोफा येलो और ब्लू रंग के कुशन व लटकनों से सजाया गया है। येलो के साथ आइस ब्लू की लटकन, रॉयल ब्लू के साथ पिंक टच। साथ ही एक रेड बीन बैग। ये सब मिलकर घर को एक यूथफुल और कलरफुल वाइब देते हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें:  फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका, फेमस सिंगर का कैंसर से हुआ निधन

दीवारों को सजाते हैं वॉल आर्ट और मैक्रेम डेकोर

घर की दीवारें सामान्य रखी गई हैं, लेकिन उन पर लगे मैक्रेम डेकोरेशन और कलरफुल मिरर उन्हें खास बनाते हैं। नितांशी अक्सर इन वॉल डेकोर के सामने फोटोशूट करती हैं। क्रीम कलर की दीवारों पर लगे ये आर्ट पीस बहुत एलिगेंट लगते हैं।

PunjabKesari

खास है ये खिड़की

लिविंग रूम की एक खिड़की नितांशी की फेवरेट लोकेशन है। कभी यहां रफल पर्दे लगते हैं, कभी ग्रीन कर्टन। वो अपने इंस्टाग्राम पर इसी जगह से सबसे ज्यादा तस्वीरें शेयर करती हैं। फोटोशूट के लिए यह स्पेस उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है।

बेडरूम का लुक बदलती रहती हैं नितांशी

नितांशी अपने बेडरूम का डेकोर समय-समय पर बदलती रहती हैं। अलग-अलग स्टाइल की बेडशीट्स। यूनिक एक्सेसरीज़, लकड़ी की बॉउंड्री से बना बेड सेटअप। यह सब मिलकर उनके बेडरूम को इनोवेटिव और वॉर्म लुक देता है।

PunjabKesari

गार्डन एरिया भी कम नहीं है किसी खूबसूरती से

उनके बिल्डिंग परिसर में बना गार्डन एरिया भी बेहद खास है। बाउंड्री के साथ छोटे-बड़े पौधों की साज-सज्जा। हरियाली से भरा माहौल, नितांशी इसे भी अपने फोटोशूट का हिस्सा बनाना नहीं भूलतीं।

नितांशी गोयल का घर उनकी ही तरह खूबसूरत, सरल और ग्रेसफुल है। जहां एक ओर वे इंटरनेशनल मंच पर भारत की पहचान बन रही हैं, वहीं उनका घर लोगों को सादगी में सुंदरता का असली मतलब सिखा रहा है।
 
 

 

 

Related News