26 APRFRIDAY2024 9:03:45 AM
Nari

बजरंगबली की कृपा चाहते हैं तो मंगलवार को जरूर करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना

  • Edited By Kirti,
  • Updated: 05 Jun, 2023 04:31 PM
बजरंगबली की कृपा चाहते हैं तो मंगलवार को जरूर करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन हनुमान जी की पूजा, उपासना, मंत्र और पाठ से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं। कहते हैं महाबली बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए इस दिन भक्त उन्हें कई तरह के प्रसाद का भोग लगाते हैं और कई प्रकार की चीजें भी भेंट करते हैं। इसके साथ ही वह  हनुमान जी की कृपा पाने के लिए भगवान राम का सुमिरन करते है और हनुमान चालीसा  का पाठ भी करते है। बता दें कि ऐसा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। मान्यता है कि यदि संकटग्रस्त व्यक्ति मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय करें तो कुछ ही समय में उसकी परेशानी दूर हो सकती है और किस्मत भी बदल सकती है। तो चलिए जानते है उनके बारे में।

PunjabKesari

मंगलवार को जरूर करें ये उपाय

1 हनुमान जी को इस दिन केसर के सिंदूर के घी से भोग लगाएं। ऐसा करने से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होंगे।
 2 इस दिन मंदिर में राम नाम का जाप करने से हनुमान जी आने वाले संकट को दूर कर देते है।
 3 कोशिश करें कि इस दिन मंगलवार का व्रत रखें और गरीबों को भोजन कराएं। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा से कभी भी धन और अन्न की कमी नहीं होगी।
4 हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और सुंदरकांड का पाठ करें।

PunjabKesari

इस तरह करें हनुमान जी को प्रसन्न

5 इस दिन राम रक्षा स्त्रोत्र का पाठ करें और भोग स्वरूप हनुमान जी को गुड़ और चने अर्पित करें।
6 मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर एक वट वृक्ष का पत्ता लाएं और उसे गंगाजल से धोएं। इस पत्ते पर लाल रंग पेन से अपनी इच्छा लिख कर हनुमान जी के चरणों में अर्पित करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होती है। 
7  रोजगार की तलाश में घूम रही हैं तो हनुमान जी को पां का बीड़ा चढ़ाएं, आपको सफलता मिलेगी।
8 धन प्राप्ति के लिए बजरंगबली को केवड़े का इत्र और गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं।
9 इस दिन भगवान हनुमान के सामने बैठकर श्री राम चन्द्र के किसी भी एक मंत्र का इच्छानुसार जप करें। जब तक इच्छा पूर्ण न हो, हर मंगलवार को इस उपाय को करें। 

 

Related News