महिलाओं को घर सजाने का बहुत शौक होता है। वह अक्सर चाहती हैं कि उनका घर हर किसी से अलगऔर सुंदर दिखे। इसके लिए वह नए-नए तरीकों के साथ घर को अट्रैक्टिव लुक देना चाहती हैं। घर की बात करें तो उसमें बेडरुम भी सबसे जरुरी हिस्सा होता है। सारे दिन की थकान के बाद चैन की नींद के लिए सभी बेडरुम में ही जाते हैं। ऐसे में अगर इसे अच्छे से सजाया जाए तो नींद भी अच्छी आएगी और आपको पॉजिटिव वाइब्स भी मिलेगी। तो चलिए आज आपको बताते हैं बेडरुम डेकोरेट करने के कुछ आइडियाज....
आप चाहें तो बेडरुम में सिंपल सी एक पेंटिंग और इस तरह साइड पर दो वॉल हैंगिंग्स लगाकर इसे डेकोरेट कर सकती हैं।
अगर आप बेडरुम को पूरी रॉयल वाइब्स देना चाहती हैं तो इस तरह का डेकोरेशन करवा सकती हैं।
फ्लॉवर वॉलपेपर डेकोर भी आपके बेडरुम को एक अच्छी वाइब देगा।
बेडरुम की वॉल पर आप लैंप्स और इस तरह प्लांट लगाकर उसे एक अलग डेकोर लुक दे सकती हैं।
दीवार पर ऐसे छोटी-छोटी सीनरी लगाकर आप बेडरुम की वॉल को रॉयल टच दे सकती हैं।
सिंपल के साथ-साथ अगर आप दीवार को कुछ स्टाइलिश दिखाने की सोच रही हैं तो इस तरह गोल्डन और सिल्वर लीफ लगाकर वॉल को परफेक्ट लुक दे सकती हैं।
बेकार पड़ी थालियां आप बेडरुम की वॉल पर लगाकर उन्हें अच्छे से सजा सकती हैं।
छोटे-छोटे स्टार्स लगाकर आप बेडरुम की वॉल सजा सकती हैं।
इस तरह के आर्ट्स एंड क्रॉफ्ट्स वॉल को रॉयल लुक देंगे।
दीवार पर आप पॉजिटिव कॉट्स लगाकर उसे एक हटके टच दे सकती हैं।