17 JULTHURSDAY2025 11:23:25 AM
Nari

मटन की जगह चिकन देख पति हुआ खून का प्यासा, पत्नी की जान ली, बेटी को भी नहीं छोड़ा

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 08 Jun, 2025 11:28 AM
मटन की जगह चिकन देख पति हुआ खून का प्यासा, पत्नी की जान ली, बेटी को भी नहीं छोड़ा

नारी डेस्क: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक पति ने मटन की जगह चिकन पकाने पर गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उनकी बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी रामजी भूमिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना बरगी थाना क्षेत्र के बसंत नगर कलारी के पास शुक्रवार की रात लगभग 9:30 बजे हुई। रामजी शराब के नशे में घर आया और पत्नी राधा से झगड़ा करने लगा। बेटे आशीष ने दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह बाद में चला गया।

मटन की जगह चिकन देखकर गुस्सा

खाने की थाली में मटन की जगह चिकन देखकर रामजी का गुस्सा फूट पड़ा। उसने बेटी महक को थप्पड़ मार दिया। जब राधा ने इसका विरोध किया तो रामजी गुस्से में आकर मां-बेटी दोनों पर बकसे से हमला कर दिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मां और बेटी खून से लथपथ पड़ी थीं। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने राधा को मृत घोषित कर दिया। बेटी महक का इलाज जारी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

PunjabKesari

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने रामजी के खिलाफ हत्या और हमले का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। रामजी और राधा की शादी करीब 10-12 साल पहले हुई थी। यह राधा की दूसरी शादी थी। पहले पति से उसके तीन बच्चे थे। बड़ा बेटा तौसिफ पहले पति के साथ रहता है जबकि आशीष और बेटी महक राधा के साथ रहते थे।

ये भी पढ़े: सोनम रघुवंशी की तलाश में नया मोड़, भाई ने कहा –"मेरी बहन जिंदा है, शव की तलाश बंद करें"

यह घटना घरेलू हिंसा और नशे की समस्या की गंभीरता को दर्शाती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठा रही है।

 

Related News