19 APRFRIDAY2024 4:02:50 AM
Nari

यूं बनाएं अपना डाइट चार्ट, कंट्रोल में रहेगा वजन - Nari

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 27 Sep, 2018 04:17 PM
यूं बनाएं अपना डाइट चार्ट, कंट्रोल में रहेगा वजन  - Nari

बढ़े हुए वजन को कम करने की चाहत हर किसी में होती है। इसके लिए लोग कई तरह की तरीके और टिप्स फॉलो करते हैं। जिससे फैट कम तो हो जाता है लेकिन एक्सरसाइज या जिम छोड़ने के बाद मोटापा फिर से बढ़ने लगता है। कम हुआ वजन दोबारा न बढ़े इसके लिए अपने आहार का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। ऐसे आहार का सेवन करें जिससे पूरा पोषण भी मिले और मोटापा भी न बढ़े। 

वजन  को कंट्रोल करने वाले आहार


 सेब और पीनट बटर


रोजाना 50 ग्राम सेब के साथ पीनट बटर खाने से मोटापा बढ़ने का डर नहीं रहता। इससे शरीर को ऊर्जा भी मिलती है।  

PunjabKesari

 गाजर और मेयोनीज 


टेस्ट बरकरार और वजन कंट्रोल में रखने के लिए गाजर के साथ मेयोनीज खा सकते हैं। ये वजन को बैलेंस रखते हैं। 

 फल और दही 


फलो के साथ दही का सेवन करने से भी शरीर में जमा अतिरिक्त चर्बी कम हो जाती है। आप 2 चम्मच ब्लूबेरी के साथ आधा कप दही खा सकते हैं।

PunjabKesari

 ग्रीन टी 


ग्रीन टी बॉडी मास इंडेक्स यानि बीएमआई को सही रखने का काम करती है। दिन में 2 कप ग्रीन टी पीना लाभकारी है। 

 सलाद


सलाद में कैलोरी कम मात्रा में होती है। इसका सेवन करने से भूख भी कम लगती है और पोषक तत्वों की अपूर्ति भी होती रहती है। दोपहर के समय सलाद जरूर खाएं। 

 सूप पीने से होता है  वजन कम 


नॉन वेज खाते हैं तो चिकन सूप आपका वजन कंट्रोल करने में मददगार है। एक कप सूप पीने से भूख का अहसास कम होता है। इससे एनर्जी भी बनी रहती है। 

 मसूर की दाल


मसूर की दाल दिल के लिए बहुत अच्छी है, इसके अलावा इसे खाने से शरीर में इन्सुलिन की पर्याप्त मात्रा बनी रहती है। जिससे मोटापा भी कंट्रोल रहता है। 

 अनार से होती है कैलोरी कम


अनार में कैलोरी कम और फाइबर की मात्रा अधिक होती है। इसका सेवन करने से शरीर में एनर्जी आती है और भूख का अहसास भी कम होता है। कम हुए वजन को कंट्रोल रखने के लिए अनार का जूस पीएं

 बीन्स से करे वजन कंट्रोल


बीन्स वजन कंट्रोल रखने के लिए बैस्ट है। इसमें मौजूद फाइबर से कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी कंट्रोल रहती है। आप स्नैक्स की जगह पर इसे रोस्ट करके खा सकते हैं। 

PunjabKesari, बीन्स इमेज

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News