23 DECMONDAY2024 1:58:54 AM
Nari

CoronaFighter: दिन -रात ड्यूटी के बाद कुछ इस अंदाज में अपनी फेमिली को मिले ये डॉ, फोटो हुई वायरल

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 01 Apr, 2020 09:24 AM
CoronaFighter: दिन -रात ड्यूटी के बाद कुछ इस अंदाज में अपनी फेमिली को मिले ये डॉ, फोटो हुई वायरल

कोरोना के असल योद्धा कहलाने वाले डॉक्टर्स और नर्सेस के काम को हम सलाम करते है कि वह जिस तरह अपने परिवार वालों से दूर रह कर , अपने देश के लिए काम कर रहे है। अपनी जान को जोखिम में डालने वाले डॉक्टर्स को न तो रेस्ट करने का मौका मिलता है और न ही अपने परिवार से मिलने का और अगर मिलना भी हो तो कोरोना के डर के कारण वह दूर से ही अपने परिवार वालों को मिल लेते है। 

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही फोटो वायरल हो रही है जो कि भोपाल के चीफ मेडिकल हैल्थ ऑफिसर डॉ सुधीर देहारिया की है। सुधीर अपनी पांच दिन की ड्यूटी के बाद अपने परिवार और अपने बच्चों से मिलने के लिए आए। 

PunjabKesari

वायरल फोटो में डॉक्टर अपने परिवार से दूर बाहर बैठे चाय पी रहे है और वह भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है। सुधीर लोगों के लिए दिन रात काम करके अपनी फेमिली को मिलने पहुंचे , सुधीर जैसे ऐसे कई डॉक्टर्स होगें जिनके पास अपने परिवार से भी मिलने का समय नही होता होगा। हम  सच में इन हीरोज को सलाम करते है।

Related News