22 DECSUNDAY2024 10:19:19 PM
Nari

Hina Khan को है गंभीर बीमारी, रोजे में बदतर हुई हालत तो फैंस से लगाई मदद की गुहार

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 15 Mar, 2024 03:59 PM
Hina Khan को है गंभीर बीमारी, रोजे में बदतर हुई हालत तो फैंस से लगाई मदद की गुहार

स्टार प्लस के फेमस शो 'ये ऱिश्ता क्या कहलाता है' कि अक्षरा एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है। पिछले दिनों उनकी अस्पताल में भर्ती होने की भी खबरें आईं थी। अब उन्होंने इसकी जानकारी शेयर करते हुए अब अपने फैंस से मदद की गुहार लगाई है। 

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं हिना खान

हिना खान ने बीते दिनों अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उनके हाथ में छुआरा था। इसके साथ उन्होंने एक लंबा कैप्शन लिखा- मुझे गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग (GERD) जैसी गंभीर बीमारी है। दुर्भाग्यवश रमजान में इसकी समस्या और ज्यादा बढ़ गयी है। अगर मैं फास्ट कंटीन्यू करती हूं तो मेरी मां ने कहा इसमें अजवा खजूर मददगार साबित हो सकते हैं। क्या आप लोग कोई घरेलू नुस्खे का सुझाव दे सकते हैं, जिससे मुझे इससे आराम मिल सकें"।

PunjabKesari

फैंस ने दिया रिएक्शन

इसके बाद फैंस को एक्ट्रेस की चिंता सताने लगी और उन्होंने कमेंट में सुझाव देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- 'मुझे भी ये बीमारी हैं, मैं खूब सारा सौंफ का पानी पीती हूं। आप भी ट्राई करें'।  

PunjabKesari

वहीं एक अन्य ने कहा- 'दही और गुड़ खायो। अपने खाना भी अच्छे से चबाकर खाओ'।

PunjabKesari

वहीं तीसरे ने कहा- ठंडा पानी और नारियल पानी पीयो। सेहरी के तुरंत बाद सोने से परहेज करो'।

PunjabKesari

वहीं कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया। एक ने कहा- 'और चलाओ फोन'।  वहीं दूसरे ने कहा- 'पब्लिक को बताने की जगह डॉक्टर को बताओ'।

PunjabKesari

क्या है गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग

ये एक ऐसा पाचन रोग जिसमें पेट के एसिड या पित्त के कारण खाने की नली की अंदरूनी परत में जलन होती है। भूखे पेट एसिड ज्यादा होती है, जिससे ये समस्या बढ़ जाती है।

Related News