29 APRMONDAY2024 10:05:23 AM
Nari

Festive Vibes: घर में रखी है Halloween पार्टी तो यहां से लें डैकोरेशन Ideas

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 27 Oct, 2021 01:32 PM
Festive Vibes: घर में रखी है Halloween पार्टी तो यहां से लें डैकोरेशन Ideas

हैलोवीन के बारे में सोचते ही दिमाग में भूतिया पोशाक और सबसे अच्छी हेलोवीन कैंडी का ख्याल आ जाता है। मगर, यह एक ऐसा समय है जिसमें आप घर को भी सजा सकते हैं। हैलोवीन सेलिब्रेशन का मकसद्द सिर्फ पार्टी, खान-पान से ही संबंधित नहीं है। यह उत्सव सभी संतों के पश्चिमी ईसाई पर्व से एक दिन पहले का प्रतीक है और ऑलहॉलोटाइड के मौसम की शुरुआत करता है।

PunjabKesari

वहीं, इस त्यौहार में डैकोरेशन का भी काफी महत्व है। अब भई घर में हैलोवीन पार्टी होगी और वो फीका-फीका लगा तो मेहमानों का मजा किरकिरा हो जाएगा। ऐसे में क्यों न आप अपने घर की हैलोवीन सजावट के साथ थोड़ा रचनात्मक हो जाएं?

PunjabKesari

चाहे आप खौफनाक सजावट को कम से कम रखें या अपने घर को पूरी तरह से हेलोवीन मेकओवर दें... यहां हम आपको हैलोवीन पार्टी डैकोरेशन के लिए कुछ आइडियाज दिखाएंगे, जिससे इंस्पिरेशन लेकर आप भी घर की सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

मेहमानों का स्वागत करने के लिए शानदार एंट्री के साथ बैश की शुरुआत करें।

PunjabKesari

डरावना स्पर्श जोड़ने के लिए दरवाजे पर चमगादड़ (Bat) और काले पंखों वाला व्रीथ (wreath) लगाएं।

PunjabKesari

घर की सजावट के लिए आप बच्चों के साथ मिलकर मकड़ी, बैनिस्टर या स्नैक टेबल बना सकते हैं।

PunjabKesari

कद्दू के चारों ओर स्ट्रिंग लाइट्स लगाकर बढ़ाएं पार्टी की रौनक।

PunjabKesari

हैलोवीन पार्टी के लिए ऐसे करें टेबल डैकोरेशन।

PunjabKesari

सफेद टिश्यू-पेपर की ghouls' group बनाकर पार्टी डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

कुछ मजेदार करना चाहते हैं तो यह आइडिया आपके लिए बेस्ट है।

PunjabKesari

Related News