14 SEPSATURDAY2024 1:06:08 PM
Nari

सर्दियों में दूर होगी Hair Problems,  इन 5 तरीकों से रुटीन में शामिल करें करी पत्ता

  • Edited By palak,
  • Updated: 23 Nov, 2022 12:05 PM
सर्दियों में दूर होगी Hair Problems,  इन 5 तरीकों से रुटीन में शामिल करें करी पत्ता

मौसम बदलने के साथ-साथ त्वचा और बाल भी प्रभावित होते हैं। खासकर सर्दियों में बालों में ड्राइनेस, झड़ना और कई सारी समस्याएं होने लगती हैं। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स, बीटा कैरोटीन, प्रोटीन, झड़ते बाल और उन्हें पतला होने से रोकते हैं। इसके अलावा करी पत्ता में एमीनो एसिड भी काफी मात्रा में पाया जाता है जो बालों को मजबूत बनाने में सहायता करता है। करी पत्ता आप बालों में इन तरीकों के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका...

तेजी से होगी बालों की ग्रोथ 

आप बालों को बढ़ाने के लिए करी पत्ता का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आपके बालों की ग्रोथ में मदद करेंगे। 

सामग्री 

मेथी - 1 कप 
आंवला का गुद्दा - 1 कप
करी पत्ता - 1 कप 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. मेथी, करी पत्ता, आंवले के गुद्दा मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। 
. पेस्ट को 20-30 मिनट के लिए बालों में लगाएं। 
. तय समय के बाद बालों को गर्म पानी से धो लें। 

बालों की ड्राईनेस होगी दूर 

आप बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए करी पत्ता का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सामग्री 

करी पत्ते का तेल - 2 चम्मच 
कपूर - 3 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप करी पत्ते के तेल को एक कटोरी में डालें। 
. इसके बाद इसमें कपूर मिलाएं। 
. दोनों चीजों को मिक्स करके बालों में लगाएं। 
. हल्की सी बालों में मसाज करें। 30 मिनट के लिए बालों में रहने दें। 
. तय समय के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। 

सफेद बालों से भी मिलेगी राहत

अगर आपके बाल सफेद हैं तो आप करी पत्ता का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सामग्री 

करी पत्ता - 1 कप 
कोकोनट ऑयल - 4 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप करी पत्ता को एक बर्तन में डालें। 
. इसमें थोड़ा सा नारियल तेल मिलाएं। 
. तैयार मिश्रण के साथ बालों की मालिश करें। 
. 1 घंटे के बाद बालों को सादे पानी से धो लें। 

झड़ते बालों के लिए 

आप झड़ते बालों से राहत पाने के लिए अपनी हेयर केयर रुटीन में करी पत्ता शामिल कर सकते हैं। 

सामग्री 

करी पत्ता - 2 कप 
दही - 2 कप 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप करी पत्ता को पीस लें। 
. पीसकर एक पाउडर तैयार कर लें। पाउडर में दही मिलाएं।  
. तैयार पेस्ट बालों में लगाएं। 
. 30 मिनट के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। 
 

Related News