
नारी डेस्क: टीवी की दुनिया में "गोपी बहू" का नाम सुनते ही सबसे पहले जिया मानेक की याद आती है। स्टार प्लस के मशहूर शो "साथ निभाना साथिया" में जिया मानेक ने गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी। उनका मासूम और संस्कारी बहू वाला अंदाज लोगों को खूब पसंद आया।
सिर्फ 2 साल में बनाई बड़ी पहचान
"साथ निभाना साथिया" शो पूरे 7 साल तक चला, लेकिन जिया मानेक सिर्फ 2 साल तक ही इसका हिस्सा रहीं। उनके जाने के बाद एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने गोपी बहू की भूमिका निभाई। हालांकि जिया ने बहुत कम समय में ही अपनी अलग पहचान बना ली थी।

क्यों छोड़ा शो?
आज भी फैंस ये जानना चाहते हैं कि जिया ने इतनी बड़ी पॉपुलैरिटी के बाद शो क्यों छोड़ दिया। इस बारे में कई तरह की अफवाहें थीं, लेकिन सच्चाई यह है कि जिया ने शो को डांस रियलिटी शो "झलक दिखला जा" में हिस्सा लेने के लिए छोड़ा था।
संस्कारी बहू के किरदार से थक चुकी थीं
एक इंटरव्यू में जिया मानेक ने बताया था कि वो लगातार एक जैसे संस्कारी बहू के किरदार को निभाकर थक चुकी थीं और कुछ नया करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने "झलक दिखला जा" में भाग लेने का फैसला लिया, जो कि उनके करियर के लिए एक बड़ा रिस्क था।

मेकर्स ने मनाने की की थी कोशिश
शो के मेकर्स नहीं चाहते थे कि जिया शो छोड़ें। उन्होंने जिया को काफी समझाया और मनाने की कोशिश की, लेकिन जिया ने अपना फैसला बदलने से इनकार कर दिया। जिया ने "झलक दिखला जा" में भाग लेकर शानदार परफॉर्मेंस दी, लेकिन कुछ ही समय में उन्हें शो से डिसक्वालिफाई कर दिया गया। इस फैसले का असर उनके करियर पर भी पड़ा।
उसके बाद का सफर
"साथ निभाना साथिया" छोड़ने के बाद जिया ने "जीनी और जूजू", "मनमोहिनी", "तेरा मेरा साथ रहे" जैसे टीवी शोज़ किए, लेकिन वे पहले जैसी पॉपुलैरिटी वापस हासिल नहीं कर सकीं। अब जिया मानेक पहले से काफी बदल चुकी हैं। उनका लुक और स्टाइल काफी ग्लैमरस हो गया है। हालांकि वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं, लेकिन टीवी की दुनिया में उनकी चमक पहले जैसी नहीं रही।