22 DECSUNDAY2024 4:33:19 PM
Nari

अपने टेलर से सिलवाएं सब्यसाची के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन्स, साड़ी को मिलेगा ट्विस्ट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 22 Jul, 2021 05:32 PM
अपने टेलर से सिलवाएं सब्यसाची के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन्स, साड़ी को मिलेगा ट्विस्ट

सब्यसाची भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर्स में से एक हैं। सिर्फ सेलिब्रिटी ही नहीं बल्कि आम लड़कियां भी उनके द्वारा डिजाइन की गई ड्रैस पहनने का ख्वाब देखती हैं। बात अगर ब्लाउज डिजाइन्स की करें तो उनकी कारगिरी सिंपल साड़ी व लहंगे को भी ग्रेसफुल बना देती हैं। ऐसे में हम भी आपको सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए कुछ ब्लाउज डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आइडिया लेकर आप भी अपने टेलर से उन्हें स्टिच करवा  सकती हैं।

सेक्सी वी नेक

सब्यसाची का सिग्नेचर स्टाइल ब्लाउज डिजाइन "प्लंजिंग नेकलाइन" साड़ी व लहंगे को बोल्ड लुक देगा।

PunjabKesari

ड्रीमी ड्रामा

अगर आपके आप अच्छी एम्ब्रायडरी वाली कपड़ा है तो आप उसे इस तरह सिलवा सकती हैं।

PunjabKesari

प्रिंट परफेक्शन

दो तरह के प्रिंटेड फैब्रिक्स का इस्तेमाल करके आप इस तरह का स्टाइल क्रिएट करवा सकती हैं।

PunjabKesari

कूल कवर अप

अगर आपको ओपन ब्लाउज नहीं पसंद तो आपके लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है। इसमें नेल एकदम गोल व बंद है और स्लीव्ज फुल हैं।

PunjabKesari

सेक्सी एंड सीक्विन्ड

साड़ी या लहंगे के साथ सेक्सी लुक चाहती हैं तो सीक्विन्ड फिटेड ब्लाउज ट्राई करें।

PunjabKesari

अमेजिंग अनारकली स्टाइल

साड़ी के साथ हैवी चोकर्स व चंकी ईयररिंग्स पहनने का इरादा है तो इस तरह का ब्लाउज सिलवाएं।

PunjabKesari

पैनल्ड प्लंज

डबल पैनलिंग से प्लंजिंग नेकलाइन को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी मिलती हैं।

PunjabKesari

ट्रेडिशनल टॉकीज

क्लासिक लुक चाहती हैं तो आप साड़ी के साथ मैच करके बॉर्जर वाला ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं।

PunjabKesari
 

Related News