22 NOVFRIDAY2024 11:15:37 AM
Nari

Traditional To Western: करवाचौथ के लिए यहां से लीजिए आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 18 Oct, 2021 01:12 PM
Traditional To Western: करवाचौथ के लिए यहां से लीजिए आइडियाज

करवाचौथ का व्रत भारतीय स्त्रियों के लिए बेहद खास होता हैं क्योंकि इस दिन औरतें ना सिर्फ पिया की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत रखती हैं बल्कि सौलह श्रृंगार करके खूब संजती-संवरती भी हैं। बात अगर महिलाओं के स्पैशल दिन की हो और उसमें आउटफिट का जिक्र ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। महिलाएं करवाचौथ पर पहने जाने वाले आउटफिट्स को लेकर हमेशा एक्साइटेड रहती हैं।

PunjabKesari

पहले के समय में महिलाएं ज्यादातर लहंगा-तोली, साड़ी, या ट्रेडिशनल सूट पहनती थी लेकिन समय के साथ महिलाओं का करवाचौथ फैशन भी बदल चुकी है। वहीं, अब मार्केट में भी वेस्टर्न टच वाली इंडो-वेस्टर्न ट्रेडिशनल आउटफिट्स की काफी वैरायिटीज देखने को मिल रही हैं।

PunjabKesari

ऐसे में कंफ्यूज ना हो लेडीज.. क्योंकि यहां हम आपकी इस दुविधा को खत्म करते हुए कुछ स्टाइलिश आउटफिट्स दिखाएंगे, जिनसे आप अपने स्पैशल डे के लिए आइडियाज ले सकती हैं।

PunjabKesari

फ्लोरल कटवर्क दुपट्टे के साथ खूबसूरत लाइम येलो अनारकली सूट करवाचौथ के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

आजकल सिर्फ सुहागिनें ही नहीं बल्कि कुंवारी लड़किए भी मनचाहा वर पाने की कामना से करवाचौथ व्रत करती हैं। ऐसे में वह प्लाजो सूट के साथ फ्लोर लेंथ थ्रेड वर्क विद टैसल टाई-अप वाली टियर लॉन्ग जैकेट पहन सकती हैं।

PunjabKesari

पीच दुपट्टा के साथ ड्यूल टोंड सॉफ्ट पिंक चंदेरी अंगराखा करें करवाचौथ पर ट्राई।

PunjabKesari

पलाज्जो पैंट के साथ क्लासिक गोल्डन कढ़ाई वाला ब्लाउज के बारे में आपका क्या ख्याल है।

PunjabKesari

फिटेड बेल्ट के साथ म्यूट सेज ग्रीन जैक्वार्ड आउटफिट।

PunjabKesari

फ्रिल Organza साड़ी विद फ्लोरल मोटिफ ब्लाउज़ मॉर्डन महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

नई-नई शादी हुई है तो आप दिव्या खोंसला की तरह लहंगा चोली ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

गोल्डन डिटेल्स में लेयर्ड पेप्लम स्टाइल ब्लाउज के साथ ग्रीन लहंगा सेट।

PunjabKesari

आप मिरर वर्क शरारा सूट भी ट्राई कर सकती हैं जो आपको स्टाइलिश लुक देगा।

PunjabKesari

Related News