15 DECMONDAY2025 10:38:55 AM
Nari

12वीं में बेटी नहीं लाई अच्छे नंबर, पिता ने पीट-पीट कर ले ली जान

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 23 Jun, 2025 05:19 PM
12वीं में बेटी नहीं लाई अच्छे नंबर, पिता ने पीट-पीट कर ले ली जान

नारी डेस्क: महाराष्ट्र के सांगली जिले से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ने अपनी ही बेटी को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वजह थी बेटी का परीक्षा में कम नंबर लाना। यह वारदात सांगली जिले की आटपाडी तहसील के नेलकरंजी गांव में शनिवार रात की है। आरोपी शिक्षक का नाम धोंडीराम भोसले (45 वर्ष) है। उसकी 16 साल की बेटी साधना बारहवीं कक्षा में पढ़ती थी। परीक्षा में नंबर कम आने के कारण पिता-पुत्री के बीच बहस शुरू हो गई जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई।

आटे की चक्की का हैंडल बना हत्या का हथियार

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बहस के दौरान आरोपी पिता ने आटे की चक्की का लकड़ी का हैंडल उठाया और उसी से बेटी को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। यह सब कुछ उसकी पत्नी और बेटे के सामने हुआ, लेकिन वो कुछ नहीं कर पाए।

PunjabKesari

साधना गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी, जिसे तत्काल सांगली के अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद वह ज़िंदगी की जंग हार गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी मौत कई चोटों की वजह से हुई।

ये भी पढ़े: "तू प्लेन उड़ाने लायक नहीं, जाकर जूते सिलो" इंडिगो पायलट के साथ जातीय अपमान

मां ने दर्ज कराई शिकायत

घटना के बाद साधना की मां ने आटपाडी पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता धोंडीराम भोसले को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

यह घटना सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है कि असफलता पर गुस्सा नहीं, सहारा देना जरूरी है। बच्चों पर पढ़ाई का दबाव इतना न बढ़ाएं कि वो घर को ही डर का अड्डा समझने लगें।

Related News