20 JULSUNDAY2025 5:27:26 AM
Nari

"तू प्लेन उड़ाने लायक नहीं, जाकर जूते सिलो" इंडिगो पायलट के साथ जातीय अपमान

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 23 Jun, 2025 03:20 PM

नारी डेस्क: हरियाणा के गुरुग्राम में इंडिगो एयरलाइंस के एक ट्रेनी पायलट ने कंपनी के ही सीनियर कर्मचारियों पर जातीय उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में फ्लाइट कैप्टन समेत कुल 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित पायलट का आरोप है कि एक मीटिंग के दौरान उसे जानबूझकर सबके सामने बेइज्जत किया गया। जब वह गुरुग्राम में एक मीटिंग में शामिल हुआ, तब वहां उसकी जाति को लेकर ताने दिए गए और गलत भाषा का इस्तेमाल किया गया। ट्रेनी पायलट ने कहा कि ड्यूटी के दौरान कई बार उसकी जाति को लेकर टिप्पणियां की गईं। उसे बार-बार अपमानित किया गया, भले ही उसने कोई गलती नहीं की थी।

सैलरी और छुट्टी में कटौती

पीड़ित के अनुसार, बिना किसी ठोस वजह के उसे वॉर्निंग लेटर दिए गए। उसकी सैलरी में कटौती की गई और यहां तक कि मेडिकल लीव में भी कट लगाई गई। इसके अलावा, उसकी स्टाफ यात्रा (Staff Travel) को भी रद्द कर दिया गया और उस पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया गया।

तीन लोगों पर लगे गंभीर आरोप

जिन लोगों पर आरोप लगे हैं, वे हैं इंडिगो कर्मचारी तपस डे, मनीष साहनी और कैप्टन राहुल पाटिल। इन तीनों पर SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने उसे बार-बार नीचा दिखाया और कहा कि वह फ्लाइट उड़ाने के लायक नहीं है, बल्कि उसे जूते बनाने का काम करना चाहिए।

"आप चौकीदार बनने लायक भी नहीं"

पीड़ित ने बताया कि उसे ताना मारा गया कि वह "यहां चौकीदार बनने लायक भी नहीं है"। इन अपमानजनक बातों से परेशान होकर उसने पहले कंपनी के सीईओ और एथिक्स कमेटी से शिकायत की लेकिन वहां से कोई जवाब या कार्रवाई नहीं मिली।

PunjabKesari

जब कंपनी ने कोई सुनवाई नहीं की, तो पीड़ित ने मजबूर होकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया। उसने बेंगलुरु में अपने साथ हुए इस पूरे मामले की शिकायत दी। वहां की पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करके केस को गुरुग्राम भेज दिया, जहां डीएलएफ फेस-1 थाने में मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़े: मोबाइल छीना, बात करने से रोका… फिर बहू को जिंदा जलाया, दहेज के लिए हैवान बना ससुराल

द्रविड़ समाज से हैं पीड़ित पायलट

35 वर्षीय पीड़ित पायलट बेंगलुरु के शोभा सिटी सेंटोरिनी में रहते हैं और द्रविड़ समाज से ताल्लुक रखते हैं। वह इंडिगो एयरलाइंस में ट्रेनी पायलट के पद पर कार्यरत हैं।

इस पूरे मामले पर अब तक इंडिगो एयरलाइंस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Related News