23 DECMONDAY2024 12:51:32 AM
Nari

ऐश्वर्या को अकेले बेटी का बर्थडे मनाता देख फैंस का टूटा दिल, बोले- क्या दादा-दादी को नहीं आती पोती की याद

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Nov, 2024 11:22 AM
ऐश्वर्या को अकेले बेटी का बर्थडे मनाता देख फैंस का टूटा दिल, बोले- क्या दादा-दादी को नहीं आती पोती की याद

नारी डेस्क:  बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने उन अफवाहों को खुद ही हवा दे दी जिसमें दावा किया जा रहा था कि बच्चन परिवार के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी आराध्या के जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य दिखाई नहीं दिया। आराध्या दादा दादी की जगह नानी से लाड करती नजर आई। 

PunjabKesari

आराध्या बच्चन ने 16 नवंबर को अपना 13वां जन्मदिन मनाया। ऐश्वर्या राय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर कर लिखा- मेरे जीवन के सबसे प्यारे डैडी-अज्जा और मेरी प्यारी आराध्या को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरा दिल मेरी आत्मा। पहली तस्वीर में आराध्या बच्चन अपने दिवंगत नाना कृष्णराज राय की तस्वीर को छूती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में अपने पिता की तस्वीर के आगे ऐश्वर्या राय नजर आ रही हैं। 

PunjabKesari
तीसरी तस्वीर ऐश्वर्या और आराध्या की सेल्फी है, जिसमें ऐश्वर्या के पिता की तस्वीर भी झलक रही है। वहीं, चौथी तस्वीर में ऐश्वर्या राय की मां भी नजर आ रही हैं।आगे की तस्वीरों में पार्टी और डेकोरेशन की झलक है। एक बैलून पर लिखा है- ‘आराध्या अब तुम आधिकारिक रूप से टीन एज में प्रवेश कर चुकी हो‘।

PunjabKesari
इन तस्वीरों में फैंस ने अभिषेक बच्चन को बेहद मिस किया। जहां लोगाें ने ये सवाल उठाए कि इस पार्टी में बच्चन परिवार क्याें नहीे है तो वहीं कुछ ने यह भी नसीहत दी कि ऐश्वर्या को अपने बेटी को भी अपने पिता के साथ एक प्यार भरा रिश्ता बनाने का मौका देना चाहिए। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि आपस के झगड़े में उनकी बेटी का भविष्य खराब हो रहा है।

Related News