23 DECMONDAY2024 3:25:17 AM
Nari

अंकिता लोखंडे से नहीं बर्दाश्त हुई हार,  ट्रोल करते फैंस बोले - 'ये तो बहुत ही ओवर कॉन्फिडेंस थी...'

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 29 Jan, 2024 05:37 PM

फाइनली बिग बॉस 17 की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी को मिल गई। मुनव्वर के चाहने वाले काफी खुश हैं कि ये ट्रॉफी उन्हें मिली वैसे लोगों को लगता था कि अंकिता के नाम ये ट्रॉफी हो सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बल्कि अंकिता तो टॉप 3 में भी शामिल नहीं रही। जैसे ही अंकिता का नाम टॉप 3 की रेस में अनाउंस हुआ वह काफी शॉक्ड हो गई जैसे उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि वह बाहर हो जाएगी। उसके बाद टॉप 3 की रेस में पहले मनारा गई, फिर अभिषेक। 

सेट से बाहर आते ही देखने वाला था अंकिता का चेहरा

जैसे ही अंकिता बाहर आई, एक्ट्रेस का चेहरा देखने वाला था। उन्हें देखकर लोग उन्हें कह रहे हैं कि उनसे हार बर्दाश्त नहीं और वह रो पड़ी है। अंकिता के चेहरे से मायूसी साफ झलक रही थी। जब अंकिता अपने परिवार के साथ सेट से बाहर आती दिखी तो उनका उतरा चेहरा देखने वाले था। 

यूजर्स ने किया ट्रोल

यूजर्स ने उनके चेहरे से अंदाजा लगा लिया कि वह खूब रोई हैं। यूजर्स के अलग अलग रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।  लोग अंकिता का मजाक उड़ाते हुए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक ने कहा- ये बहुत ओवर कॉन्फिडेंस थी। वो सोचती है कि वो रूबीना, तेजस्वी और दीपिका के बराबर की है।

एक ने मजाक करते हुए कहा- विक्की वकील से बात कर रहे हैं कि पेपर्स रेडी कर दो

PunjabKesari

एक ने कहा कि अब ये अपने अपनी हार की फर्सटेशन विक्की पे ये बोल के निकालेगी के तुने पार्टी क्यों कि... मुझे ट्रॉफी का कुछ नहीं है विक्की बट मुझे तुझसे ये उम्मीद नहीं थी।

एक ने कहा- मायके वालों ने गद्दारी कर दी। दरअसल अंकिता टीवी इंडस्ट्री को अपना मायका कहती थी।

एक ने कहा- एरोगेंस और ओवर-कॉन्फिडेंस का नतीजा

एक ने कहा  दिल खुश कर दिया! मनारा ने इसे हरा दिया!

एक ने कहा- अंकिता का मुंह इधर भी टेढ़ा ही है बिचारी 

PunjabKesari

वहीं कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि अंकिता की सास बेहश खुश है।

एक ने लिखा, "अंकिता की सास तो बेहद खुश नजर आ रही है।" 

एक यूजर्स ने लिखा, "अंकिता दीदी के साथ तो मोये-मोये हो गया।" 

एक ने कहा- घमंड नहीं जा रहा इसका।

एक ने कहा शुक्र है इसे ट्रॉफी नहीं मिली।

एक ने कहा सिर्फ खुद को बहुत ग्रेट समझती है, एरोगेंट लेडी, अच्छा हुआ उसे ट्रॉफी नहीं मिली। 

लोग कह रहे हैं कि ये इतना एटीट्यूड किस बात का है भाई? हार गई हो जीती नहीं हो। अभी जीत जाती तो पता नहीं कितना एटीट्यूड दिखाती।

वोट्स की कमी के चलते बाहर हुई अंकिता 

अंकिता की बात करें तो सोशल मीडिया पर अंकिता को टॉप-2 कंटेस्टेंट में से एक माना जा रहा था लेकिन वोट्स की कमी के चलते वह बाहर हो गई। वैसे क्या आपको लगता था अंकिता को टॉप 3 में होना चाहिए था। 

Related News