![शादी के बाद भी ईशा ने नहीं बदली ये आदतें, अक्सर महिलाएं कर देती हैं इन्हें अनदेखा](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2020_12image_13_01_180447841esha4-ll.jpg)
शादी के बाद लड़के और लड़की की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। खासकर लड़की की लाइफ में ढेर सारे बदलाव आते हैं। नया परिवार, नए रिश्ते और नई जिम्मेदारियों के बीच वह कहीं न कहीं खुद को खो देती है। शादी के बाद वह या तो परिवार की खुशी के बारे में सोचती रह जाती है या फिर पति की। ऐसे में एक लड़की अपनी खुशी का कभी भी ख्याल ही नहीं कर पाती है। इसी पर अब अपना अनुभव शेयर किया है एक्ट्रेस ईशा देओल ने। ईशा भले ही इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपनी मेरिड लाइफ को खूब एन्जॉय कर रही हैं लेकिन साथ ही वह अपनी खुशी का भी पूरी ख्याल रखती हैं।
ईशा की मानें तो शादी के इतने साल बाद भी उन्होंने खुद की ये बातें नहीं बदली हैं और उन्होंने बाकी लड़कियों को भी यही सलाह दी है कि उन्हें भी शादी के बाद खुद की ये आदते नहीं बदलने चाहिए। तो आईए आपको बताते हैं इनके बारे में।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_54_397855285esha1.jpg)
आत्म सम्मान बरकरार रखना
दरअसल अपने एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि उनकी परवरिश वहां हुई हैं जहां महिलाएं ज्यादा थी ऐसे में उनकी जिंदगी में एक औरत की भूमिका काफी ज्यादा है। ईशा ने बताया कि इसी माहौल के कारण उन्होंने खुद के पैरों पर खड़े होना सीखा और ईशा बाकी लड़कियों को भी यही सलाह देती हैं कि शादी के बाद लड़की को अपना आत्म-सम्मान, गौरव नहीं खोना चाहिए। वह चाहे पत्नी बन जाए चाहे मां लेकिन आत्म सम्मान हमेशा रखना चाहिए।
शादी के बाद सपनों को देखना
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लड़कियां शादी के बाद घर संभालने लगती है हालांकि शादी के पहले जॉब करती हैं और खुद की सफलता के सपने देखती हैं लेकिन शादी के बाद वह परिवार की खुशी के लिए ही सारे काम करती है। इसी पर ईशा कहती हैं कि लड़कियों को शादी के बाद भी अपनी पहचान नहीं खोनी चाहिए। अगर वह शादी से पहले सपने देख सकती है तो शादी के बाद क्यों नहीं। इसलिए लड़कियों को अपनी खुद की पहचान को कभी खोने नहीं देना चाहिए।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_55_001875638esha2.jpg)
पति पत्नी का मिल कर काम करना
हमारी सोसाइटी में ऐसा माना जाता है कि बच्चे को संभालने का काम सिर्फ पत्नी का ही है लेकिन इस पर ईशा ने कहा था कि उन्होंने पति पत्नी के लिए जिम्मेदारियां बांट रखी हैं। अगर वह बिजी होती हैं तो उनके पति बच्चे संभालते हैं और अगर पति बिजी होते हैं तो ईशा बच्चे संभालती हैं। अगर आप भी शादी के बाद आपसी प्यार को और रिस्पेक्ट को बरकरार रखना चाहते हैं तो पति पत्नी को यूं ही मिल कर काम करना चाहिए।
फेमिली के साथ-साथ खुद का सोचना
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_55_189038884esha3.jpg)
अक्सर महिलाएं शादी के बाद अपनी फेमिली के बारे में सोचती हैं और इसमें वह अपनी खुशी और खुद के सपने भी भूल जाती हैं लेकिन आप अगर एक सफल जिंदगी और अच्छी लाइफ चाहती हैं तो आपको फेमिली के साथ खुद के बारे में भी सोचना चाहिए।