23 DECMONDAY2024 6:28:00 AM
Nari

Iftar Special: एनर्जी को बूस्ट करने के लिए ट्राई करें रिफ्रेशिंग रोज मोजितो ड्रिंक

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 10 Apr, 2023 12:12 PM
Iftar Special: एनर्जी को बूस्ट करने के लिए ट्राई करें रिफ्रेशिंग रोज मोजितो ड्रिंक

रमजान का पाक महीना चल रहा है। मुस्लिम लोग इस महीने को खुदा की रहमत और बरकत का मानते हैं। इन दिनों मुस्लिम धर्म के लोग पूरी शिद्दत के साथ रोजा रखते हैं। रोजे में लंबे समय तक भूखे प्यासे रहना होता है। ऐसे में आप सहरी और इफ्तारी में खाने-पीने की ऐसी चीजों को शामिल करते हैं जोकि आपके शरीर में एनर्जी को बनाए रखें। ऐसे में आज हम आपके लिए रोज मोजितो बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इस ड्रिंक से आपको बहुत जल्दी ताजगी और एनर्जी महसूस होगी। साथ ही पेट भी भरा हुआ सा महसूस होगा। आइए जानते हैं रेसिपी...

PunjabKesari

सामग्री

नींबू का रस- 1
काला नमक- चुटकी भर
काली मिर्च पाउडर- चुटकी भर
सब्जा या चिया सीड्,- 2 बड़े चम्मच भिगोए हुए
रुह आफजा या रोज सिरप- 4- 5 बड़े चम्मच
पुदीना के पत्ते- 2-3
आइस क्यूब्स
प्लेन सोडा- 1 बोतल

विधि

1. रोज मोइतो बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास लें।
2. फिर आप इसमें नींबू का रस, सफेद नमक, काला नमक और काली मिर्च डालें।
3. इसके बाद आप इसमें रुह अफजा, पुदीना के पत्ते, चिया सीड्स और आइस क्यूब्स डाल दें।
4.फिर आप इसमें गिलास में सोडा डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
5.अब आपकी रिफ्रेशिंग रोज़ मोजितो ड्रिंक बनकर तैयार हो चुकी है।

PunjabKesari

Related News