नारी डेस्क: आप तैयार होकर ऑफिस जाएं और आपको जाते ही कोई मिर्च खिला दें तो आपका क्या हाल होगा। चीन में इन दिनों कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, यहां टास्क पूरा ना होने पर कर्मचारियों को मिर्च खिलाई जाती है। इतना ही नहीं कुछ जगह तो कर्मचारी फर्श पर लेट कर अपने बॉस का स्वागत करते हैं। इस टॉक्सिक कल्चर ने पूरी दुनिया को हैरानी में डाल दिया है।
दरअसल चीन की दो कंपनियां अपने खराब वर्क कल्चर के लिए चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कर्मचारी एक स्वर में चिल्लाते नजर आ रहे हैं। इसमें सभी स्टाफ जमीन पर लेटकर नारे लगाते दिख रहे हैं. सभी कह रहे हैं - चीमिंग ब्रांच बॉस हुआंग का स्वागत करते है, चीमिंग ब्रांच में काम करते हुए हम जीवित रहे या हमारी मौत हो जाए अपने काम के दौरान कभी असफल नहीं होंगे।
अपनी नौकरी बचाने और कंपनी के रीति-रिवाजों का पालन करने के लिए वह फर्श पर लेटने के लिए मजबूर हैं। वहीं चीन की एक और कंपनी मेंकथित तौर पर अपने कर्मचारियों से किसी भी काम में फेल होने पर बेहद तीखी मिर्च, जिसे 'डेथ चिलीज़' कहा जाता है खाने की सजा दी जाती है। हाल ही में मिर्च खाने के चलते दो महिला कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
पिछले साल गुआंगज़ौ की एक और कंपनी अजीब फिटनेस नियम बनाकर चर्चा में आई थी। बताया गया था कि कंपनी कर्मचारियों को हर महीने 180,000 कदम चलने के लिए फोर्स करती है, एक कदम भी कम चलने पर एक युआन का जुर्माना लगाया जाता है।