22 DECSUNDAY2024 4:39:09 PM
Nari

DIY Ideas: बच्चों के साथ मिलकर खुद बनाएं स्नौमेन, यहां से लीजिए आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 24 Dec, 2020 03:41 PM
DIY Ideas: बच्चों के साथ मिलकर खुद बनाएं स्नौमेन, यहां से लीजिए आइडियाज

क्रिसमस और ट्री डैकोरेशन के लिए आप मजेदार स्नोमैन बना सकते हैं। DIY स्नोमैन क्रिसमस इनडोर और आउटडोर दोनों के लिए शानदार ऑप्शन है। आप बच्चों के साथ मिलकर भी इसे आसानी से तैयार कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ आपके पैसे बचेंगे बल्कि आपको बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका भी मिल जाएगा। साथ ही इससे घर की सजावट भी हो जाएगी।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं DIY Snowman बनाने के कुछ मजेदार और आसान आइडियाज

PunjabKesari

इसके लिए सफेद रंग बोतल के ढक्कनों को ग्लू की मदद से जोड़कर काला रंग से आंख और नाक बनाएं। अब एक बटन से गले में बो और टांगने के लिए इसके सिर पर रिबन लगाएं।

PunjabKesari

पुरानी जुराबों से बनाएं स्नौमैन

PunjabKesari

आप कांच के बाउल को स्नौमेन का आकार देकर उसमें सांता गांव की झलक दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

इस तरह का स्नौमेन बनाने के लिए गुब्बारे पर रस्सी लपेटकर उसपर ग्लू लगा दें। इसके बाद गुब्बारे की हवा निकालकर उसमें आंखें, नाक, टोपी और लाइट्स लगाएं। इस तरह आपका स्नौमेन तैयार हो जाएगा। ध्यान रखें कि ग्लू गुब्बारे पर ना लगे नहीं तो रस्सी उससे चिपक जाएगी।

PunjabKesari

बोतल पर दिखाएं अपनी कला और बनाएं स्नौमेन

PunjabKesari

कॉटन या रूई से बनाएं सॉफ्ट-सॉफ्ट स्नौमेन

PunjabKesari

प्लास्टिक कप के इस्तेमाल से बनाएं स्नैमेन

PunjabKesari

लकड़ी के टंक का इस्तेमाल करके बनाएं वुडन स्नौमेन जिसका इस्तेमाल आप क्रिसमस के बाद भी घर की सजावट के लिए कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News