22 DECSUNDAY2024 10:08:51 PM
Nari

चाय पत्ती से बना हेयर सीरम 5 मिनट में देगा Glossy Hair

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 27 May, 2020 11:44 AM
चाय पत्ती से बना हेयर सीरम 5 मिनट में देगा Glossy Hair

बालों में शाइन के लिए अक्सर हम महंगे हेयर सीरम खरीदते हैं। कई लोग तो हेयर ग्लॉस का इस्तेमाल करते हैं। मगर, अब आपको बालों को ग्लॉसी और शाइनी लुक देने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। जी हां, घर पर ही आसानी से ग्लॉसी हेयर सीरम बनाया जा सकता है। सिर्फ चाय की पत्ती से बनाया गया हेयर सीरम बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा। तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं चाय की पत्ती से हेयर सीरम...

सीरम कैसे बनाएं

अगर आप भी चाय बनाने के बाद कूड़ा ...

- एक बर्तन में आधा ग्लास पानी उबालें।

- उसमें 5 छोटी चम्मच चाय की पत्ती मिलाएं।

- इसे अच्छे से उबालें जिससे चाय की पत्ती का रंग पानी मिक्स हो जाए। 

- अब इसे ठंडा करके छान लें। 

- 1 छोटी चम्मच एलोवेरा जेल। 

इसे आप किसी स्प्रे बॉटल में स्टोर करके 15 दिनों तक फ्रिज में रख सकती हैं। 

कैसे करें इस्तेमाल 

hair serum from tea

- इसे शैम्पू के बाद इस्तेमाल करें। 

- शैम्पू और कंडीशनर लगाने के बाद बालों को थोड़ा सूखने दें। 

- उसके बाद इसे अपने बालों में स्प्रे करें और सीरम की तरह अच्छे से फैलाएं।

Related News