03 JANFRIDAY2025 8:09:09 PM
Nari

भोपालियों को समलैंगिक बताकर बुरे फंसे डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, मुंबई में शिकायत हुई दर्ज

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 26 Mar, 2022 06:26 PM
भोपालियों को समलैंगिक बताकर बुरे फंसे डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, मुंबई में शिकायत हुई दर्ज

चर्चित फिल्म ‘ द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री जहां एक तरफ अपनी काम को लेकर शाबासी ले रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह एक बयान को लेकर बुरे फंस गए हैं। विवेक  द्वारा कथित तौर पर की गई टिप्पणी ‘‘ भोपाली माने समलैंगिक’ के खिलाफ मुंबई में पुलिस से शिकायत की गई और उनके खिलाफ मानहानि और अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है।

PunjabKesari

एक पुलिस अधिकारी ने बताया  कि अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत वर्सोवा पुलिस थाने में पत्रकार-सह सेलिब्रिटी जनसंपर्क प्रबंधक रोहित पांडेय ने अपने वकील अली काशिफ खान देशमुख के जरिये दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक ने मीडिया को दिए साक्षात्कार में ‘जानबूझकर,निर्दयतापूर्ण और दुर्भावनापूर्ण तरीके से भोपालियों को समलैंगिक’ कहकर अपने (पांडेय) मूल निवास स्थान भोपाल का असम्मनान और अपमान किया है।

PunjabKesari
अधिकारी ने पुष्टि की कि इस संबंध में लिखित शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि शिकायत में अग्निहोत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-153 ए और बी (दो समूहों में द्वेष को बढ़ावा देना), धारा-295ए (जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण कार्य से किसी वर्ग की धार्मिक या धार्मिक विश्वास का अपमान कर धार्मिक संघर्ष पैदा करने के इरादे से कार्य), धारा-298 (शब्द आदि से जानबूझकर धार्मिक भावना को आहत करना), धारा-500 (मानहानि)और धारा-505 II (बयान से दुश्मनी, नफरत या दुर्भावना पैदा करना) के तहत मामला दर्ज करने का अनुरोध किया गया है।

PunjabKesari
गौरतलब है कि भोपाल में आयोजित फिल्म महोत्सव में शुक्रवार को जाने से पहले अग्निहोत्री के साक्षात्कार का विवादित वीडियो ऑनलाइल चैनलों पर वायरल हो गया था, जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि‘‘मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं, लेकिन मैं ‘भोपाली’ नहीं हूं, क्योंकि भोपाली का एक अलग कोनोटेशन (निहितार्थ) है। यह वीडियो करीब तीन सप्ताह पुरानी बताई जा रही है।

Related News