22 DECSUNDAY2024 11:07:34 PM
Nari

सालों से दीपिका ने छिपाकर रखा था अपना यह टैलेंट, सिर्फ पति रणवीर को है इसकी जानकारी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 01 Jul, 2023 06:09 PM
सालों से दीपिका ने छिपाकर रखा था अपना यह टैलेंट, सिर्फ पति रणवीर को है इसकी जानकारी

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि उनके पति रणवीर सिंह ने उनके अंदर एक नए टैलेंट की खोज की है, जिससे वह खुद भी वाकिफ नहीं थीं। दीपिका ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने छिपे हुए टैलेंट का खुलासा किया है।

PunjabKesari

अभिनेत्री  ने ट्वीक इंडिया में ट्विंकल खन्ना के साथ बातचीत में बताया है कि उनके पास कौन सा अजीब टैलेंट है, जो लोगों से छिपा है। उन्होंने खुद  को मिमिक यानी नकल करने वाला बताया। दीपिका ने कहा- मैं नकल अच्छी करती हूं। मेरे पति रणवीर सिंह के अनुसार मेरे पास छुपा हुआ टैलेंट नकल करना है, जिसे अभी तक मैंने नहीं खोजा और इस टैलेंट के बाहर निकलने का इंतजार कर रही हूं, लेकिन मैं नहीं कर सकती हूं।

PunjabKesari

अभिनेत्री आगे कहती है-  जब कभी कैमरा ऑन होता है और मुझे किसी की नकल करने के लिए कहा जाता है तो मैं नहीं कर पाती हूं, लेकिन मैं अपनी बहन और पति के साथ अच्छा नकल करती हूं।   यानी कि वह बैडमिंटन प्लेयर के साथ-साथ एक अच्छी मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं।

Related News