फूलों सिर्फ बगीचे, पार्क या ग्रामीण इलाकों में ही नहीं अच्छे लगते बल्कि वो आपके घर को भी उज्ज्वल कर सकते हैं। साथ ही दिनभर की थकान और मूड बेहतर बनाने में भी फूल काफी फायदेमंद होते हैं। हालांकि फ्लवॉरपॉट में फूल लगाने का तरीका काफी पुरानी हो चुका है।

घर को चार्मिंग लुक देने के लिए आजकल लोग अलग-अलग तरीके से फूलों को होम डैकोर का हिस्सा बनाते हैं। हम भी यहां आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लाए हैं, जिनसे आइडिया लेकर आप फूलों को अपनी होम डैकोरेशन का हिस्सा बना सकता हैं।

चलिए आपको बताते हैं कि कैसे करें फूलों से सजावट...








