23 DECMONDAY2024 2:53:31 AM
Nari

कोरोना का बढ़ता जा रहा कहर, 24 घंटों में रिकाॅर्ड तोड़ मामले आए सामने

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 30 Apr, 2021 11:23 AM
कोरोना का बढ़ता जा रहा कहर, 24 घंटों में रिकाॅर्ड तोड़ मामले आए सामने

भारत में कोरोनावायरस की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। रोजाना कोरोना के तीन लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,86,452 नए केस सामने आए हैं। वहीं 3,498  लोगों की मौत हुई है। उपचार के बाद 1,53,84,418 मरीज ठीक हुए हैं।

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 1,87,62,976 हो गई है। इस महामारी से अब तक 1,53,84,418 लोग ठीक हुए हैं जबकि 2,08,330 लोगों की जान जा चुकी है। देश में एक्टिव केस की संख्या 31,70,228 है। अब तक 15,22,45,179 लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है। 

PunjabKesari

 वहीं भारत के कोरोना संकट को देखते हुए विदेशों से राहत के लिए मेडिकल सामग्री भेजी जा रही है। यहां तक कि सेलेब्स भी कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और उन्हें जरूरत का समान जैसे ऑक्सिजन सिलेंडर, दवाईयां, बेड आदि मुहैया करवा रहे हैं। 

Related News