22 DECSUNDAY2024 9:52:47 PM
Nari

तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, देश में सामने आए कोरोना के मामलों ने डराया

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 03 May, 2021 10:09 AM
तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, देश में सामने आए कोरोना के मामलों ने डराया

देश में फैली कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,68,147 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,417 लोगों की इस संक्रमण की वजह से मौत हुई है। 

PunjabKesari

वहीं 24 घंटे में उपचार के दौरान 3,00,732 लोग ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 1,99,25,604 हो गई है। अब तक इस महामारी से 16,29,3003 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि देश भर में कोरोना से 3,68,147 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव केस की संख्या 3 34,13,642 है। अब तक 15,71,98,207 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 

PunjabKesari

वैक्सीनेशन का तीसरा फेज 

कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा फेज 1 मई से शुरू हो चुका है। इसमें 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। वहीं लोगों में भी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता दिखाई दे रही है। कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने में लोग बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं। 

Related News