नारी डेस्क: क्रिसमस का त्योहार आने वाला है, और इस दिन की सबसे खास चीज है क्रिसमस ट्री। इसे सजाने का तरीका आपके घर की खूबसूरती को बढ़ा देता है। अगर आप भी इस बार क्रिसमस ट्री को बेहतरीन तरीके से डेकोरेट करना चाहती हैं, तो यहां हम आपको 5 आसान और खूबसूरत डेकोरेशन आइडियाज बता रहे हैं।
फेयरी लाइट्स और छोटे सैंटा क्लॉज का इस्तेमाल करें
क्रिसमस ट्री को चमकदार और आकर्षक बनाने के लिए फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल करें। इन लाइट्स को ट्री के चारों तरफ लपेटें और छोटे-छोटे सैंटा क्लॉज के डेकोरेटिव आइटम्स जोड़ें। यह ट्री को क्लासिक और शानदार लुक देगा। लाइट्स से न सिर्फ ट्री बल्कि आसपास का माहौल भी रौनकदार हो जाएगा।
रंग-बिरंगी बॉल्स से सजाएं
क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए अलग-अलग रंगों की बॉल्स का इस्तेमाल करें। अगर आपका ट्री छोटा है, तो छोटी और डार्क कलर की बॉल्स चुनें। बॉल्स को किसी खास पैटर्न में लगाएं ताकि ट्री का लुक और भी शानदार लगे। आप इन्हें बाजार से या ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
कलरफुल रिबन का करें इस्तेमाल
क्रिसमस ट्री को डेकोरेट करने के लिए रेड कलर के बड़े रिबन का इस्तेमाल करें। आप रिबन को घुमाकर या अलग-अलग डिजाइनों में ट्री पर लगा सकती हैं। इसे और खूबसूरत बनाने के लिए रिबन के साथ कुछ ऑर्नामेंट्स भी जोड़ें। यह आपके ट्री को एक अनोखा और आकर्षक लुक देगा।
व्हाइट बॉल्स और गिफ्ट्स से करें सजावट
अगर आप क्रिसमस ट्री को यूनिक लुक देना चाहती हैं, तो व्हाइट बॉल्स और गिफ्ट्स का इस्तेमाल करें। बॉल्स को ट्री के चारों तरफ व्यवस्थित करें और नीचे छोटे-छोटे गिफ्ट रखें। यह सादगी भरा लुक क्रिसमस ट्री को और खास बना देगा।
सिंपल ऑर्नामेंट्स से बनाएं खास टच
क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए सिंपल और खूबसूरत ऑर्नामेंट्स का चुनाव करें। इनसे ट्री को डेकोरेट करते समय ध्यान रखें कि इसे ज्यादा भरा-भरा न लगाएं। छोटे और हल्के ऑर्नामेंट्स से ट्री को एलिगेंट और क्लासी लुक दें।
इन आसान और खूबसूरत आइडियाज को अपनाकर आप अपने क्रिसमस ट्री को खास बना सकती हैं। इसे सजाने में परिवार के सदस्यों को भी शामिल करें ताकि क्रिसमस का त्योहार और भी यादगार बन सके। आपका क्रिसमस ट्री इस बार सबसे अलग और खूबसूरत दिखेगा।