22 NOVFRIDAY2024 6:45:02 AM
Nari

सिंपल नहीं, इस बार अलग तरीके से डेकोरेट करें Christmas Cake

  • Edited By neetu,
  • Updated: 24 Dec, 2020 11:10 AM
सिंपल नहीं, इस बार अलग तरीके से डेकोरेट करें Christmas Cake

क्रिसमस के आने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में लोग एक-दूसरे को बधाई देने के साथ गिफ्ट्स देते हैं। बहुत से लोग घरों में क्रिसमस ट्री लाकर उसे सजाते हैं। साथ ही पार्टी करने पर केक से मुंह मीठा करते हैं। ऐसे में इस बार क्रिसमस ट्री की तरह केक को भी अलग-अलग तरीकों से सजा सकती है। इस तरह केक खाने में टेस्टी लगने के साथ सभी को दिखने में भी खूबसूरत लगेगा। तो चलिए जानते हैं इसे केक डेकोरेशन के कुछ बेहतरीन आइडियाज...

PunjabKesari

केक को चॉकलेट व चेरी से सजा सकते हैं। इसके लिए केक के चारों और चॉकलेट लगाएं। फिर ऊपर चेरी रख दें। 

PunjabKesari
आप चाहे तो फ्रूट्स को काट कर भी केक के ऊपर रख सकती है। 

PunjabKesari
बादाम को काट कर भी केक के ऊपर गार्निश करना सही रहेगा। 

PunjabKesari

ड्राई फ्रूट्स केक को आइसिंग शुगर से सजाएं। 

PunjabKesari

चॉकलेट केक को मीठी रंग-बिरंगी सौंफ के साथ गार्निश करें। यह खाने में टेस्टी भी लगेगा। साथ ही इसे तैयार करने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। 

PunjabKesari

आप चाहे तो केके के चारों और चॉकलेट लगाकर ऊपर से स्ट्रॉबेरी रख सकती हैं। 

PunjabKesari

बच्चों को चॉकलेट जैम्स खाने में बहुत अच्छी लगती है। ऐसे में आप केक को चॉकलेट से कवर करके ऊपर जैम्स डाल सकते हैं। 

PunjabKesari

इस तरह क्रीम से भी केक को गार्निश किया जा सकता है। 

PunjabKesari
केक को चारों तरफ से फेवर से कवर करके ऊपर किशकिश में डालें। 

PunjabKesari

इस तरह का केक बनाने के लिए व्हाइट और ब्लैक चॉकलेट के स्टार बनाकर उसे केक के ऊपर सेट करें।

 

आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे लाइक, कमेंट और शेयर जरूर करें।

Related News