पंजाब के किसानों का केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ रोष प्रदर्शन जारी है। किसान बीते 26 नवंबर से दिल्ली पहुंचने के लिए निकल पड़े हैं। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब-हरियाणा बाॅर्डर पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा कर दी है। वहीं इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प की खबरें भी आ रही हैं। किसानों को रोकने के लिए पुलिस उन पर आंसू गैस और पानी की बौछारें कर रही हैं। किसानों के आंदोलन पर स्टार्स का रिएक्शन सामने आ रहा है।
उर्मिला मातोंडकर
बाॅलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने किसानों का सपोर्ट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'अन्नदाता सुखी भव:।'
सोनू सूद
लाॅकडाउन में जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए सोनू सूद ने भी किसानों का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'किसान मेरा भगवान। 'उनके इस ट्वीट से कहा जा सकता है कि वह भी किसानों के आंदोलन का सपोर्ट कर रहे हैं।
दिलजीत दोसांझ
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने प्रोटेस्ट करते हुए किसानों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें पुलिस किसानों पर पानी की बौछारें करती हुई नजर आ रही है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलजीत ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'बाबा भली करे अंग संह सही होवे।'
इससे पहले स्वरा भास्कर ने एनडीटीवी की सोनिया सिंह के ट्वीट को रिट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया था। सोनिया सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'बस पूछ रहे हैं, राजनेता चुनाव प्रचार रैलियां कर सकते हैं लेकिन कोरोना के कारण किसानों को विरोध रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई।' जिसका रीट्वीट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था 'पूछो ! 100 प्रतिशत हां।'