
नारी डेस्क: लाखों स्टूडेंट्स के साथ ही उनके माता-पिता का इंतजार खत्म हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12th कक्षा का परिणाम आज जारी हो गया है। इस बार भी लड़कियां लड़कों से 5 प्रतिशत से अधिक अंकों से आगे रहीं।
डिजिलॉकर पर ऐसे Check करें Result
- 'डिजिलॉकर' ऐप डाउनलोड करें
- digiLocker.gov.in पर जाएं
- अपना Roll No, School Code और 6 अंकों का Pin (जैसा कि स्कूल द्वारा प्रदान किया गया हो) डाले
-OTP दर्ज करें
- स्क्रीन पर दिखेगी अपनी Marksheet

91.64 प्रतिशत लड़कियां हुई पास
इस साल 88.39 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है, जो पिछले साल के 87.98 प्रतिशत पास प्रतिशत से थोड़ा अधिक है। लड़कियों ने जहां 91.64 प्रतिशत पास प्रतिशत हासिल किया है, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 85.70 प्रतिशत रहा। ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने पिछले साल के 50 प्रतिशत के मुकाबले 100 प्रतिशत पास प्रतिशत हासिल किया है।

1.29 लाख से अधिक छात्रों को कंपार्टमेंट
कुल 1,11,544 उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 24,867 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 1.29 लाख से अधिक उम्मीदवारों को कंपार्टमेंट में रखा गया है। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 16,92,794 उम्मीदवार शामिल हुए थे।