02 NOVSATURDAY2024 11:49:55 PM
Nari

टीचर्स डे स्पेशल: कोरोना काल में टीचर्स को खुश करेंगे आपके भेजें ये ऑनलाइन गिफ्ट्स

  • Edited By neetu,
  • Updated: 05 Sep, 2021 09:46 AM
टीचर्स डे स्पेशल: कोरोना काल में टीचर्स को खुश करेंगे आपके भेजें ये ऑनलाइन गिफ्ट्स

किसी के भी जीवन में उसके पेरेंट्स और शिक्षक का सबसे अहम रोल होता है। उन्हीं से ही बच्चा जीवन में रहने का तरीका, सही- गलत की पहचान करने के साथ कठिन समय का किस तरह सामना करना आदि चीजों को सीखता है। बात अगर शिक्षक की करें तो वे ज्ञान दिलाने वाले होते हैं। बच्चे को सही मार्ग- दर्शन दिखाकर उसे जिंदगी को बेहतर तरीके से जीना का गुण सीखाते हैं। हर साल दुनियाभर में अध्यापक को सम्मान देने के लिए टीसर्च- डे मनाया जाता है। वैसे तो यह दुनियाभर के देशों में अलग-अलग दिन सेलिब्रेट किया जाता है।

 

मगर बात हम भारत की करें तो यहां पर इस विशेष दिन को 5 सिंतबर को मनाया जाता है। ऐसे में इस खास दिन पर सभी स्टूडेंट अपने अध्यापकों को अच्छा व स्पेशल फील करवाने के लिए उनको अलग-अलग गिफ्ट देकर खुश करते हैं। मगर इस साल कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूल और कॉलेज अभी बंद है। ऐसे में अगर आप अपने टीचर्स को खुश करना चाहते हैं तो आप उन्हें ऑनलाइन गिफ्ट भेज कर खुश कर सकते हैं। आपको ऑनलाइन अच्छी और सस्ती चीजें भी मिल सकती है। साथ ही इसमें ज्यादा वैरायटी होने से आप अपने टीचर्स के लिए बेस्ट से बेस्ट गिफ्ट को चूज कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आप अपने टीचर्स को क्या- क्या गिफ्ट दे सकते हैं...

चॉकलेट

आप ऑनलाइन चॉकलेट बॉक्स खरीद कर अपने अध्यापक के घर पर भेज सकते हैं। अगर आपको उनकी मनपसंद चॉकलेट के बारे में पता है तो आप उन्हें उनकी फेवरेट या फिर अपने मुताबिक कोई अच्छी कपंनी की चॉकलेट गिफ्ट के तौर पर भेज सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

फ्लावर बुके

फूल लगभग हर किसी को पसंद होते हैं। ये किसी के भी चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करते हैं। ऐसे में अपने अध्यापक फूलों का गुलदस्ता गिफ्त करना एक बेस्ट ऑप्शन है। आप उन्हें ताजे या नकली किसी भी फूलों से तैयार बुके तोहफे के रूप में दे सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

कॉफी मग 

गिफ्ट में किसी को कॉफी मग देना भी एक बेहतरीन आइडिया है। इससे सामने वाला खुश होने के साथ जब भी उस मग में कॉफी पीएगा आपको याद करेगा। ऐसे में उनके चेहरे पर एक अलग सी स्माइल आएगी, जिसकी वजह आप होंगे। 

nari,PunjabKesari

कार्ड 

आपको ऑनलाइन टीसर्च डे के शुभ अवसर पर बहुत से कार्ड भी मिल जाएंगे। आप अच्छा सा कार्ड चुन कर उसपर अपने टीचर के लिए कोई अच्छा सा मैसेज लिख सकते हैं। अगर स्कूल से जुड़ी कोई याद है तो आप उसे भी अपने कार्ड में लिखकर बयां कर सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

केक

ऑनलाइन केक ऑर्डर करके भी भेजा जा सकता है। अगर आपको उनका मनपसंद फ्लेवर पता है तो ऐसे में आप उनके लिए केक भेज कर सप्राइज कर सकते हैं।

nari,PunjabKesari

nari,PunjabKesari

ज्वैलरी

अगर आपकी टीचर को डिफ्रेंट सी ज्वैलरी पहनने का शौक है तो आप उन्हें कोई पेंडेंट, ईयरिंग गिफ्ट कर सकते हैं। आपको ऑनलाइन बहुत से ऑप्शन मिल जाएंगे। ऐसे में आप उनकी पर्सनेलिटी के हिसाब से कोई अच्छी व यूनिक सी ज्वैलरी खरीद कर उन्हें भेज सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

Related News