20 DECSATURDAY2025 11:55:39 AM
Nari

मोहब्बत में मिला धोखा तो प्रेमी ने जिंदा प्रेमिका का कर डाला  ‘पिंडदान'

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 May, 2025 05:58 PM
मोहब्बत में मिला धोखा तो प्रेमी ने जिंदा प्रेमिका का कर डाला  ‘पिंडदान'

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में युवक की गुमशुदगी और हत्या की आशंका उस समय निराधार साबित हो गयी जब बुधवार को घर वापस लौटे युवक ने बताया कि उसे प्यार में धोखा मिला है और वह अपनी जीवित प्रेमिका का पिंडदान करने हरिद्वार गया था। दरअसल, परिजनो ने पुलिस ने तहरीर देकर आशंका व्यक्त की थी कि युवक का पिछले सोमवार को अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी है। यह आशंका उसके टूटे मोबाइल फोन और चप्पल से लगायी गयी थी। इस मामले में मंगलवार को परिजनो और ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था मगर लापता युवक आज खुद बखुद घर लौट आया।     
 

यह भी पढ़ें: इमरान हाशमी को हुई ये बीमारी
 

 बीएससी के छात्र अतुल वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसका स्कूल के समय से एक लड़की के साथ पिछले 8 साल से प्रेम संबंध चल रहा था। प्रेमिका उससे शादी करना चाहती थी लेकिन अतुल अभी शादी के लिए तैयार नहीं था । सजातीय ना होने के कारण अतुल की मां भी इस शादी के लिए तैयार नहीं थी। इसलिए अतुल अपने माता-पिता को मनाने की जुगत में लगा हुआ था। सोमवार को अतुल ने अपने घर से एक दावत में शामिल होने के लिए निकला था लेकिन दावत में न जाने के बजाय अपनी प्रेमिका के बुआ के घर बलरई इलाके के गोपालपुर गांव में जा पहुंचा । जहां प्रेमिका के नए प्रेमी को उसके साथ देखने के बाद अतुल ने उसके साथ मारपीट की और अपना मोबाइल फोन तोड़ डाला। इस वाक्ये के बाद अतुल प्रेमिका से रिश्ते ख़त्म करते हुए ट्रेन के जरिए हरिद्वार पहुंचा जहां गंगा नदी में स्नान करने के साथ ही प्रेमिका का पिंडदान करके हमेशा हमेशा के लिए रिश्ते खत्म करने की प्रतिज्ञा भी ली। 
 

यह भी पढ़ें: हिंदू धर्म में आस्था रखती है ये हॉलीवुड एक्ट्रेस
 

उधर, इटावा में अतुल के लापता होने के बाद उसका टूटा हुआ मोबाइल और चप्पल मिलने पर अतुल के परिजनों ने उसकी हत्या करके शव को नदी में बहने का आरोप लगाते हुए पहले सिविल लाइन थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई और उसके बाद प्रेमिका समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर दिया। पुलिस अतुल की खोजबीन में गंभीरता से जुटी हुई थी इसी बीच अतुल आज तड़के अपने घर वापस लौट आया जिसके बाद अतुल की कहानी सामने आई है। 
 

Related News