11 JANSUNDAY2026 4:57:02 AM
Nari

गर्भवती बनाओ और 10 लाख पाओ! 'प्रेग्नेंट जॉब सर्विस' के नाम पर खतरनाक स्कैम

  • Edited By Monika,
  • Updated: 10 Jan, 2026 01:38 PM
गर्भवती बनाओ और 10 लाख पाओ! 'प्रेग्नेंट जॉब सर्विस' के नाम पर खतरनाक स्कैम

नारी डेस्क : बिहार के नवादा जिले से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस से लेकर आम लोगों तक को हैरानी में डाल दिया है। यहां ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस’ के नाम पर चल रहे एक खतरनाक साइबर स्कैम का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें निःसंतान महिलाओं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को निशाना बनाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।

निःसंतान दंपतियों की मजबूरी को बनाया ठगी का हथियार

पुलिस के मुताबिक, ठगों ने निःसंतान दंपतियों की भावनात्मक कमजोरी और जरूरतों का फायदा उठाया। फोन कॉल के जरिए दावा किया जाता था कि उनके पास ऐसी “खास तकनीक” है, जिससे निःसंतान महिलाओं को गर्भवती कराया जा सकता है। इसके बदले लोगों को 10 लाख रुपये तक कमाने का लालच दिया जाता था। कहा जाता था कि यह काम पूरी तरह लीगल, सुरक्षित और गोपनीय है।

रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर वसूली

इस झांसे में आकर कई लोग रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर हजारों से लेकर लाखों रुपये तक जमा कर देते थे। गिरोह खासतौर पर आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग, जल्दी पैसा कमाने का सपना देखने वाले युवक, निःसंतान महिलाएं और दंपती को टारगेट करता था। महिलाओं से भी अलग-अलग चरणों में पैसे लिए जाते थे और उन्हें मानसिक रूप से इतना प्रभावित किया जाता था कि कई पीड़ित शिकायत तक करने से डरते रहे।

यें भी पढ़ें : ठंड में हार्ट अटैक आने की 4 बड़ी वजहें, सर्दियों में दिल क्यों हो जाता है कमजोर?

 

गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी

मामले का खुलासा तब हुआ जब नवादा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हिसुआ थाना क्षेत्र के मनवा गांव में साइबर ठगी का एक अड्डा चल रहा है।
एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक घर पर छापेमारी की और दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एक नाबालिग भी शामिल, लाखों की ठगी का दावा

गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग है, जबकि दूसरे की पहचान रंजन कुमार के रूप में हुई है। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब’ के नाम पर लोगों को कॉल कर ठगी कर रहे थे और अब तक लाखों रुपये कमा चुके हैं।

मोबाइल, कॉल रिकॉर्ड और चैट्स जब्त

पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इनमें कॉल रिकॉर्ड, मैसेज और संदिग्ध चैट्स मौजूद होने की आशंका है। साइबर सेल की टीम इन सभी डिजिटल सबूतों की गहन जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितने लोग ठगी का शिकार हुए, गिरोह कितने समय से सक्रिय था। क्या इसका नेटवर्क दूसरे जिलों या राज्यों तक फैला है।

यें भी पढ़ें : रोज सुबह पिएं ये पावरफुल हरा जूस, BP से लेकर झुर्रियों तक में दिखेगा असर

 

आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज

एसपी अभिनव धीमान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील और गंभीर है, जिसमें लोगों की भावनाओं, सामाजिक मूल्यों और नैतिकता के साथ खिलवाड़ किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान अगर किसी बड़े नेटवर्क के तार जुड़ते हैं, तो कार्रवाई का दायरा और बढ़ाया जाएगा।

पुलिस की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी लालच भरे ऑफर पर भरोसा न करें। निजी जानकारी या पैसे किसी अनजान कॉल पर न दें। संदिग्ध कॉल या स्कीम की तुरंत पुलिस या साइबर सेल को सूचना दें।
 

Related News