12 JANMONDAY2026 12:38:35 PM
Nari

बिग बॉस 19 में पहली बार रोबोट डॉल 'हबूबू' की एंट्री? शो में इंसानों संग दिखेगा रोबोट!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 01 Jul, 2025 10:24 AM
बिग बॉस 19 में पहली बार रोबोट डॉल 'हबूबू' की एंट्री? शो में इंसानों संग दिखेगा रोबोट!

 नारी डेस्क: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 अगस्त से टीवी पर आने वाला है और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आ रही हैं। लेकिन इस बार एक ऐसी खबर आई है जिसने हर किसी को चौंका दिया है। इस बार बिग बॉस के घर में इंसानों के साथ एक 'रोबोट डॉल' भी नजर आ सकती है और उसका नाम है हबूबू (Habubu)।

 कौन है हबूबू?

हबूबू कोई आम डॉल नहीं है। यह UAE की पहली इंटरैक्टिव अमीराती रोबोट डॉल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डॉल अब इंडिया के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है और लोगों में इसकी काफी चर्चा है।

हबूबू डॉल दिखने में बेहद क्यूट और क्लासी है और उसमें कई खास खूबियां हैं 16 साल की उम्र की दिखने वाली यह रोबोट डॉल। खाना बनाना और सफाई करना जानती है। इमोशन्स को समझने की क्षमता इंसानों से ज्यादा मानी जा रही है। हिंदी समेत 7 भाषाएं बोल सकती है। इसकी आवाज मधुर और सुरीली है। इसमें नटखटपन और एक खास अंदाज़ है।

 बिग बॉस 19 में क्यों हो रही है हबूबू की एंट्री?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हबूबू बिग बॉस 19 की पहली ऐसी कंटेस्टेंट हो सकती है जो इंसान नहीं है, बल्कि एक इंटरैक्टिव AI डॉल है। शो में उसकी एंट्री एक बड़ा ट्विस्ट मानी जा रही है। इतना ही नहीं, वह शो में आने से पहले फुल-स्केल मर्चेंडाइज ड्रॉप भी लॉन्च कर चुकी है, जो कि किसी भी कंटेस्टेंट के लिए पहली बार देखा गया है।

ये भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला के निधन पर बड़ा खुलासा: करीबी दोस्त ने बताई आखिरी रात की पूरी कहानी

हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर यह खबर सच होती है तो यह बिग बॉस के इतिहास में पहली बार होगा जब AI और इंसान एक साथ खेलते नजर आएंगे।

 किन-किन सेलेब्रिटी को अब तक अप्रोच किया गया है?

बिग बॉस 19 के लिए कई पॉपुलर चेहरों को अप्रोच किया गया है। एलनाज नौरोजी (The Traitors फेम) पूरव झा – उन्होंने शो में आने से मना कर दिया है। लक्ष्य चौधरी, फैसल शेख, कनिका मान, डिनो जेम्स। जन्नत जुबैर, लूलिया वंतूर, फैसल खान, पारस कलनावत, रीम शेख

PunjabKesari

अगर हबूबू शो में आती है तो यह बिग बॉस के इतिहास का सबसे अनोखा सीज़न बन सकता है। टेक्नोलॉजी और रियलिटी टीवी के मेल से यह प्रयोग फैंस को कितना पसंद आता है, यह देखना दिलचस्प होगा।  


 

Related News