18 JUNWEDNESDAY2025 7:24:24 PM
Nari

मिलिए RCB को जीत दिलाने वाले असली हीरो की बीवी से, सादगी से लूटा दिल, सोशल मीडिया पर छाईं

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 04 Jun, 2025 03:28 PM
मिलिए RCB को जीत दिलाने वाले असली हीरो की बीवी से, सादगी से लूटा दिल, सोशल मीडिया पर छाईं

नारी डेस्क: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के खिलाड़ी और उनके परिवारवाले सुर्खियों में हैं। जहां मैदान पर भुवनेश्वर कुमार ने एक ओवर में दो अहम विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया, वहीं ऑफ-फील्ड उनकी पत्नी नूपुर नागर ने अपनी सादगी और ग्रेस से हर किसी का दिल जीत लिया।

ट्रॉफी के साथ दिया शानदार पोज़

मैच खत्म होने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने जब अपनी पत्नी नूपुर नागर के साथ ट्रॉफी के साथ पोज़ दिए, तो लोगों की नजरें सिर्फ जीत पर ही नहीं, बल्कि नूपुर के शांत और स्टाइलिश अंदाज पर भी टिक गईं। नूपुर ने पर्पल कलर की सिंपल मगर बेहद खूबसूरत फ्रिल डिटेलिंग वाली मैक्सी ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद आकर्षक लग रही थीं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nupur Nagar (@nupurnagar)

सिंपल लुक लेकिन गजब का स्टाइल

नूपुर का लुक इस बात का बेहतरीन उदाहरण था कि बिना किसी भारी मेकअप या चमक-धमक के भी कोई कितनी सुंदर और प्रभावशाली लग सकता है। उन्होंने हल्के गहनों जैसे स्टड इयररिंग्स, एक गोल्ड चेन, डायमंड रिंग और एक वॉच के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया। उनके कंधे पर YSL का बेज कलर का स्लिंग बैग भी नजर आया, जिसने उनके आउटफिट में क्लास का टच जोड़ दिया।

नेचुरल ब्यूटी से जीता सबका दिलनूपुर ने मेकअप भी बेहद हल्का और नेचुरल रखा, जिससे उनकी प्राकृतिक सुंदरता उभरकर सामने आई। खुले बाल और आत्मविश्वास से भरा उनका अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आया।

ये भी पढ़ें: Dipika Kakar के बाद पॉपुलर सिंगर को हुआ ब्रेस्ट कैंसर– सोशल मीडिया पर साझा की इमोशनल पोस्ट

भुवनेश्वर और नूपुर की लव स्टोरी भी है दिलचस्प

भुवनेश्वर और नूपुर की लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं। दोनों मेरठ की एक ही कॉलोनी में पले-बढ़े और लंबे समय के रिश्ते के बाद शादी की। शादी के बाद एक बार नूपुर ने भुवनेश्वर का फेसबुक अकाउंट भी हैक कर लिया था, जो आज तक लोगों के बीच एक मजेदार किस्सा बन चुका है।

PunjabKesari

फैंस ने बताया “IPL की क्वीन”

सोशल मीडिया पर लोग नूपुर नागर को “IPL की क्वीन” कहकर बुला रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि भुवनेश्वर की जीत के पीछे उनकी पत्नी का भी उतना ही योगदान है, जितना मैदान पर उनके शानदार प्रदर्शन का।

RCB की इस जीत में जहां भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी अहम रही, वहीं नूपुर नागर की मौजूदगी ने इस जीत को एक भावनात्मक और खूबसूरत मोड़ दे दिया। उनकी सादगी, आत्मविश्वास और प्यार ने सभी को छू लिया।  

 

Related News