17 JULTHURSDAY2025 11:13:57 AM
Nari

Dipika Kakar के बाद पॉपुलर सिंगर को हुआ ब्रेस्ट कैंसर– सोशल मीडिया पर साझा की इमोशनल पोस्ट

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 04 Jun, 2025 01:02 PM
Dipika Kakar के बाद पॉपुलर सिंगर को हुआ ब्रेस्ट कैंसर– सोशल मीडिया पर साझा की इमोशनल पोस्ट

नारी डेस्क:  टीवी एक्ट्रेस हिना खान के बाद अब इंटरनेशनल म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर जेसी जे (Jessie J) भी ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैंस को इस बारे में जानकारी दी है। सिंगर ने बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआती स्टेज का पता चला है और जल्द ही उनकी सर्जरी होने वाली है।

अप्रैल में मिली बीमारी की जानकारी

जेसी जे, जिनका असली नाम जेसिका एलेन कोर्निश है, ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि अप्रैल में उनके गाने 'नो सीक्रेट्स' के रिलीज़ से पहले ही उन्हें ब्रेस्ट कैंसर की पुष्टि हो गई थी। उसी समय से उन्होंने मेडिकल टेस्ट्स की एक लंबी प्रक्रिया शुरू कर दी थी। उन्होंने लिखा कि यह सब उनके लिए बहुत भावुक कर देने वाला समय रहा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jessie J (@jessiej)

सोशल मीडिया पर जताई भावनाएं

जेसी जे ने अपनी पोस्ट में लिखा

"नो सीक्रेट्स ट्रैक के रिलीज से पहले ही मुझे कैंसर की खबर मिल गई थी। मैं इसे जल्दी ही सबके सामने लाना चाहती थी। कैंसर चाहे किसी भी रूप में हो, बुरा ही होता है। लेकिन मैंने इसे पकड़ने में देर नहीं की और अब इसका मुकाबला करने के लिए तैयार हूं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jessie J (@jessiej)

ये भी पढ़ें: यूट्यूब पर मेकअप प्रोडक्ट्स खाते हुए बनाती थी वीडियो, 24 साल की इंफ्लुएंसर की फूड पॉइजनिंग से मौत

उन्होंने आगे कहा कि वह चाहती थीं कि अपनी इस हेल्थ जर्नी को अपने फैंस के साथ साझा करें, ताकि बाकी लोग भी इस बीमारी को लेकर जागरूक हो सकें।

15 जून को होगी सर्जरी

जेसी जे ने बताया कि वे 15 जून को लंदन में होने वाले समरटाइम बॉल इवेंट में परफॉर्म करने के बाद अपनी सर्जरी करवाएंगी। उन्होंने लिखा कि वह जानती हैं कि दुनिया में कई लोग कैंसर जैसी या इससे भी ज्यादा गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं और यही बात उन्हें सबसे ज़्यादा परेशान करती है।

फैंस से मांगा सपोर्ट

जेसी जे ने अपनी पोस्ट में अपने फैंस से प्यार और सपोर्ट मांगा है। उन्होंने लिखा, "इस खबर को साझा करना मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरे चाहने वाले मेरी इस जर्नी में मेरे साथ रहें।"
 
जेसी जे की यह खबर म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके लाखों फैंस के लिए एक बड़ा झटका है। हालांकि उन्होंने शुरुआती स्टेज में कैंसर का पता चलने के बाद तुरंत इलाज का रास्ता चुना है, जिससे उम्मीद है कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगी। उनकी ईमानदारी और हिम्मत लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन सकती है।  

Related News