बाॅलीवुड की सुपरहीट्स फिल्म 'मैनें प्यार किया' की हिरोइन भाग्यश्री लंबे समय से एक्टिंग और फिल्मों के दुनिया से दूर है। हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अकसर वह अपने फैंस के साथ ब्यूटी और हेल्थ से संबंधित टिप्स शेयर करती रहती है जिन्हें उनके फैंस भी काफी पसंद करते हैं।
इसी तरह हाल ही में भाग्यश्री ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने गार्डन में लगी भिंडी खाते हुए दिख रही हैं। इसके साथ इस भाग्यश्री ने कच्ची भिंडी खान के फायदें भी बताए।
भाग्यश्री ने वीडियो शेयर कर भिंडी के फायदों के बारे में लिखा कि ऑर्गेनिक भिंडी में विटामिन सी, विटामिन के, विटामिन ए और मैग्नीशियम होता है। इसमें फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स की प्रचुर मात्रा होती है। भिंडी को ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए भी जाना जाता है। पेट की तकलीफें जैसे गैस, ब्लोटिंग और कब्ज दूर करने में भिंडी मदद करती है। यह एक ऐसी सब्जी है जिसे सभी को वीकली मिल्स में शामिल करना चाहिए।
सुबह उठकर भिंडी खाने से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है-
भाग्यश्री ने इसके साथ ही यह भी बताया कि, आयुर्वेद के अनुसार, रात में पानी में भीगी हुई भिंडी सुबह उठकर खाने से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित करने में मदद मिलती है। यही नहीं भिंडी के छिलके और बीज ग्लूकोज लेवल कम करने में इफेक्टिव हैं। यह टाइप-1, टाइप-2 और गेस्टेशनल डायबिटीज कम करने में भी सहायक है। आप भी देखे भाग्यश्री का यह वीडिय़ो-