22 DECSUNDAY2024 1:27:07 PM
Nari

'सिर्फ वीडियो बनाने के लिए भगवान का मजाक मत बनाओ', टीवी की 'अंगूरी भाभी' से हुई गलती तो लोगों ने लगा दी क्लास

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 15 Jan, 2022 06:14 PM
'सिर्फ वीडियो बनाने के लिए भगवान का मजाक मत बनाओ', टीवी की 'अंगूरी भाभी' से हुई गलती तो लोगों ने लगा दी क्लास

टीवी के फेमस सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं की' अंगूरी भाभी यानि कि शुभांगी अत्रे इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं वो भी एक पोस्ट को लेकर। अंगूरी भाभी ने मकर संक्रांति के मौके पर एक ऐसी वीडियो शेयर की जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आई। आखिर क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं। दरअसल, कल मकर संक्रांति के मौके पर शुभांगी अत्रे ने एक वीडियो शेयर की, जिसमें वो सूर्य को अर्घ्य देती नजर आ रही है। वीडियो में वह पूजा में मग्न हैं और मंत्रों का उच्चारण करती दिखाई दे रही हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने सैंडल्स पहनी हुई है जिसे देख लोग भड़क गए।

एक यूजर ने लिखा, केवल वीडियो बनाने के लिए भगवान का मजाक मत बनाए। अपने धर्म की इज्जत कीजिए

एक अन्य यूजर ने लिखा, सैंडिल पहन कर भगवान सूर्य को जल अर्पण....?
ये तो अति निंदनीय है, shame on you.... 😧😠

एक फैन ने लिखा, वाह क्या बात है जूते डाल कर सूर्य नमस्कार...हमें आपसे ये उम्मीद नहीं थी

एक ने एक्ट्रेस को सलाह देते हुए कहा कि कृपया आगे से चप्पल का ध्यान रखें

एक यूजर ने गुस्से में कहा, सैंडल तो उतार देती...

PunjabKesari

एक अन्य यूजर ने गुस्से में कहा, दिखावा भी हिसाब का होता है...आपने तो हद ही कर दी...चप्पल पहनकर जल चढ़ा रही हो...

एक यूजर ने लिखा चप्पल पहनकर जल नहीं चढ़ाया जाता..क्या आपको अपनी संस्कृति नहीं पता

वही खुद को ट्रोल होता देख एक्ट्रेस ने भी लोगों को करारा जवाब दिया। उन्होंने वीडियो के कमेंट सेक्शन में सफाई देते हुए लिखा, मेरे प्यारे दोस्तों, जो भी मेरे लिए गलत लिख रहे हैं उनके लिए एक जवाब. जहां मैं खड़ी हूं सूर्य को जल चढ़ाने के लिए, वो हमारे स्टूडियो का हिस्सा है, वहां कई बार टूटे हुए कांच के टुकड़े और नाखून पड़े रहते हैं, और हां एक और बात प्रार्थना करने के लिए मन साफ होना जरुरी है, मन मैला हो और बाहर से साफ सफाई कर भी लो तो कोई फायदा नहीं, जरा इस बारे में ध्यान दीजिएगा।

PunjabKesari

बता दें कि आए दिन स्टार्स किसी न किसी वजह से ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं। शुभांगी अत्रे की बात करें तो वो टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस है और अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करती है। शुभांगी अत्रे ने अपना करियर शादी के बाद शुरू किया। 19 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी अपने बचपन के दोस्त पीयूष पूरे से। एक्ट्रेस एक बेटी की मां भी है जिसकी उम्र 15 साल है लेकिन शुभांगी अत्रे को देखकर लगता ही नहीं की उनकी एक बेटी भी है।

आपको शुभांगी अत्रे की एक्टिंग कैसी लगती है और आप उनकी इस वीडियो पर क्या कहेंगे हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।

Related News