18 SEPWEDNESDAY2024 6:20:22 AM
Nari

उदयपुर के इन शहरों में बीताएं इस  बार की Vacation

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 19 Apr, 2022 04:58 PM
उदयपुर के इन शहरों में बीताएं इस  बार की Vacation

भारत में  पर्यटकों के घूमने के लिए बहुत सी जगहें हैं जिनका आप रुख कर सकते हैं। हर शहर की परंपरा, खानपान और रीति-रिवाज भी अलग-अलग हैं। खाने की बात करें तो राजस्थान को कोई टक्कर ही नहीं दे सकता। यहां के तीखे और मसालेदार व्यंजनों का लुत्फ लेने के लिए पर्यटक इन शहरों की सैर करते हैं। राजस्थान के उदयपुर की बात करें तो अपनी झीलों और किलों के लिए ये सैलानियों का दिल मोह लेता है। तो चलिए आज आपको उदयपुर की कुछ खास जगहों के बारे में बताते हैं...

उदयपुर सिटी पैलेस 

उदयपुर का सिटी पैलेस देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। ये राजमहल शाही रीति-रिवाजों के मुताबिक बनाया गया है। पछौला झील के किनारे पर बना हुआ राजमहल पर्यटकों को बहुत ही आरामदायक महसुस करवाता है। यहां पर आप संस्कृतिक रीति-रिवाजों के साथ-साथ चित्र कला भी देख सकेंगे। 

PunjabKesari

दूध तलाई म्यूजिकल गार्डन 

दूध तलाई म्यूजिकल गार्डन एक बहुत ही सुंदर रॉक और फाउंटेन गार्डन है। यहां से आप शहर के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अलावा आप यहां पर सूर्यास्त देखने के लिए भी सुदंर जगह का रुक कर सकते हैं। 

PunjabKesari

मॉनसून पैलेस 

ये जगह उदयपुर के बाहरी इलाके में स्थित है। इस पैलेस का नाम महाराणा सज्जन गढ़ के नाम पर रखा गया था। वही इस पैलेस के सरंक्षक भी थे। यहां पर राजपूतों की वास्तुकलाएं भी बनी हुई हैं। इस पैलेस पर मेवाड़ों के राजवंश ने काफी लंबे समय तक शासन किया था। ऊंचे-ऊंचे टावरों, बालकनियों और स्तंभों से बना ये पैलेस पुरानी चित्रकलाओं को दर्शाता है। 

PunjabKesari

पिछोला झील 

ये झील उदयपुर के प्राचीन झीलों  में से एक है। सूर्यास्त के बाद आप यहां पर नाव यात्रा का नजारा देखकर मंत्र मुग्ध हो जाएंगे। इसके अलावा आप जहां के जग मंदिर की सैर भी कर सकते हैं। ये मंदिर आपको एक अलग ही तरह की शांति का एहसास करवाएगा। 

फतेह सागर लेक 

शांत वातावरण का लाभ उठाने के लिए आप फतेह सागर लेक का रुख भी कर सकते हैं। इस झील में आप नौका विहार का आनंद भी ले  सकेंगे। इस झील का नाम उदयपुर और मेवाड़ के राजा फतेह सिंह के नाम पर रखा गया था। इसके अलावा आप इस झील में अलग-अलग तरह की नौकाएं भी देख सकेंगे। 

PunjabKesari

Related News