22 DECSUNDAY2024 6:09:07 PM
Nari

मेन गेट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए यहां से लें Decoration Ideas

  • Edited By neetu,
  • Updated: 18 Sep, 2020 03:00 PM
मेन गेट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए यहां से लें Decoration Ideas

हर कोई अपने घर को बेहतरीन तरीके से सजाने की कोशिश करता है। ताकि उनका घर सबसे अलग और सुंदर लगे। खासतौर पर किसी खुशी के मौके पर घर बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाया पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने मेन डोर को सुंदर या यूनिक तरीके से सजाने की सोच रहें हैं तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन आइडियाज बताते हैं। इससे आप अपने घर की एनट्रेस को और भी शानदार बना पाएंगे...

nari,PunjabKesari

आप घर के मेन गेट के दोनों तरफ सुंदर पौधे और पायदान को रखकर इसे और भी खूबसूरत बना सकती है। 

nari,PunjabKesari

मेन डोर पर 'Welcome' का टैग भी लगा सकती है।

nari,PunjabKesari

हर आपको हरियाली ज्यादा पसंद है तो आप इस हरिपत्तयों और सुंदर से डेकोरेशन बॉल से सजा सकती है। 

nari,PunjabKesari

मेन के पास अलग- अलग एंटिग पीस रखने से यह और भी सुंदर दिखाई देगा।

nari,PunjabKesari

अगर आप इसे इंडियन तरीके से सजाना चाहती है तो इसके लिए दुपट्टे और घंटियों से सजावट की जा सकती है।

nari,PunjabKesari

सुंदर और अट्रैक्टिव शोपीस के साथ गुलाबी या रंग- बिरंगे फूलों को भी घर की एंट्री में रखा जा सकता है।

nari,PunjabKesari

nari,PunjabKesari

मेन डोर पर गोल फूलों का गुलदस्ता और दोनों तरफ गमलों से भी इसे सजाना एक अच्छा आइडिया है।

nari,PunjabKesari

Related News