12 JANMONDAY2026 11:06:14 AM
Nari

शादी से पहले दूल्हे को उठा ले गए किन्नर, मंडप में सजी- धजी बैठी रह गई दुल्हन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 24 May, 2025 02:09 PM
शादी से पहले दूल्हे को उठा ले गए किन्नर, मंडप में सजी- धजी बैठी रह गई दुल्हन

नारी डेस्क: शादी एक ऐसा मौका होता  है जब चारों तरफ खुशियाें का माहौल होता है। बिहार के गोपालगंज में  नाच गा रहे बाराती उस समय दहशत में आ गए जब दूल्हे का ही अपहरण हो गया। शादी के समारोह में नाच करने आए किन्नरों ने जमकर हंगामा मचाया, जब उनका विरोध किया गया तो बदला लेने के लिए वह दूल्हे को ही उठा ले गए।

 

यह भी पढ़ें: निशान साहिब संग श्रद्धालुओं का पहला जत्था श्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना


बताया जाता है कि शादी में रंग जमाने के लिए बारातियों के मनोरंजन हेतु बुलाई गई नाच पार्टी में किसी बात को लेकर कुछ स्थानीय युवकों से विवाद हो गया। ऐसे में नाच पार्टी वालों के बीच जमकर मारपीट की गई। पहले तो नाच पार्टी वालों ने वधू के परिजनों के साथ मारपीट की फिर घर से आभूषण व अन्य कीमती वस्तुएं लूट लीं। जब दूल्हे ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने उसे जबरन उठा लिया और अपहरण कर लिया
 

यह भी पढ़ें: कोरोना से निपटने के ल‍िए सरकार ने अस्पतालों को किया अलर्ट


इस वारदात के बाद शादी भी रुक गई। इस घटना के बाद दूल्हे को ऐसा झटका लगा कि बेहोश हो गई। घटना की सूचना तुरंत स्थानीय थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है। इस घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। अभी तक दूल्हे से जुड़ी कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है। 

Related News