25 APRTHURSDAY2024 11:43:48 AM
Nari

बिना मेकअप अब पाइये गुलाबी और मुलायम गाल,  चुकंदर देगा आपको Natural Beauty

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 22 Jan, 2022 03:03 PM
बिना मेकअप अब पाइये गुलाबी और मुलायम गाल,  चुकंदर देगा आपको Natural Beauty

ये तो हम सभी जानते हैं कि चुकंदर खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि चुकंदर त्वचा की रंगत को  निखारने में भी मदद करता है। यानी कि सुंदर दिखने के लिए आप अपने चहेर में केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट की जगह चुकंदर भी लगा सकती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं चुकंदर से किस प्रकार चेहरे को बनाया जा सकता है  चमकदार और गोरा। 

 

चेहरा को करता है  फ्रेश

चुकंदर के प्रयोग से आप जवां दिखने के साथ- साथ रूखी त्‍वचा से भी छुटकारा पा सकती हैं। सबसे पहले चुकंदर को थोड़ी सी क्रीम के साथ पीसकर इसे चेहरे पर लगाइये। सूखने पर  चेहरे को पानी से धो लीजिये, इसके बाद आपका चेहरा साफ और फ्रेश दिखने लगेगा

PunjabKesari

होंठों को बनाता है सॉफ्ट 

वहीं अगर आपके होंठ  फटते हैं तो इन्हें सॉफ्ट बनाए रखने के लिए चुकंदर के जूस को आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। फिर जब यह गाढ़ा हो जाए तो इसे होठों पर लगाएं और रात भर लगा रहने दें। सुबह मलाई की मदद से इसे साफ कर लें।


लिप बाम बनाने की विधी

-एक ताजे चुकंदर को धोकर छील लें।
-फिर इसको कदूकस करके छन्नी की सहायता से इसका रस निकाल लें।
-एक कटोरी में दो चम्मच वैसलिन, एक चम्मच नारियल का तेल और चार चम्मच चुकंदर का रस डाल कर अच्छे से मिलाएं। 
-तो लिजिए हो गई आपकी औरगेनिक लिपस्टिक तैयार।

घर पर ही बनाएं ब्लश पाउडर

ब्लश पाउडर हमारे गालों को और भी सुंदर बनाने में मदद करते हैं। आप चुकंदर से घर पर ही इसे बना सकती हैं। आप जब भी कहीं पार्टी या फंक्शन में जाएं तो इस ब्लश पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे फेस काफी ग्लोइंग लगेगा 

 

ब्लश पाउडर बनाने की विधी

-चुकंदर को पतले स्लाइस में काट लें।
 -फिर धूप में सूखाने के लिए रख दें।
-करीब 1-2 दिन तक चुकंदर को धूप में रखें।
-पूरी तरह सूख जाने के बाद आप इन्हें ग्राइंडर में पीस लें। 
-चुंकदर का बारीक पाउडर बना लें।
-नमी से बचने के लिए इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।
-लीजिए तैयार है आपका ब्लश पाउडर। 

PunjabKesari

चुकंदर क्यों है फायदेमंद

चुकंदर विटामिन सी से भरपूर होता है। इस विटामिन को एजिंग के लक्षणों, जैसे झुर्रियों को कम करने और ढीली त्वचा को टाइट करने में सहायक माना जाता है। साथ ही यह सूर्य की रोशनी की वजह से होने वाली एजिंग को भी कम कर सकता है। 

 

दाग-धब्बे हटाने में करता है मदद


त्वचा के दाग-धब्बे हटाने के लिए चुकंदर का मास्क सबसे अच्छा उपाय है। 


 विधी

 -दो चम्मच मुल्‍तानी मिट्टी में पांच चम्मच चुकंदर का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
- इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने दें।
 -जब ये सूख जाए तो इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी छिड़कें और हल्के हाथों से मसाज करते हुए इसे निकालें।
- एक बार लगाने से ही फर्क दिखाई देने लगेगा। 

PunjabKesari
 त्वचा से गंदगी को करता है साफ 

चेहरे की त्वचा से गंदगी साफ करने और निखार लाने के लिए चुकंदर का  मास्क बेहद फायदेमंद है। इसे बनाने के लिए एक चम्मच बेसन में एक चम्मच चुकंदर का रस और दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अगर आप चाहें तो इसमें गुलाब की पंखुड़ियों का रस भी मिला सकते हैं। मास्क को आधे घंटे तक लगा रहने दें और हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। चेहरे पर बढ़ती उम्र की निशानियों को छिपाने के लिए  यह  काफी मददगार है। 
 

Related News