26 DECTHURSDAY2024 7:06:39 AM
Nari

'मुझे आपकी याद आती है, वापस आ जाओ' मां को याद कर नम हुई अर्जुन की आंखें

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 26 Mar, 2021 03:30 PM
'मुझे आपकी याद आती है, वापस आ जाओ' मां को याद कर नम हुई अर्जुन की आंखें

बाॅलीवुड एक्टर और बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर अपनी बहनों पर जान छिड़कते हैं। उनके लिए उनका परिवार सबसे पहले है और ये बात कई मौकों पर देखने को मिली है। वहीं अर्जुन कपूर जितना करीब अपनी बहनों से करते हैं उससे कई ज्यादा वह अपनी मां मोना कपूर से करते हैं। एक्टर की मां के निधन को 9 साल हो गए हैं। ऐसे में अर्जुन अपनी मां को याद कर भावुक हो गए हैं। 

उन्होंने अपनी मां के लिए बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है। अर्जुन ने अपनी मां की तस्वीर शेयर कर लिखा, '9 साल हो गए हैं, यह सही नहीं है। मैं आपको बहुत याद करता हूं, मां वापिस आ जाओ ना। मैं मिस करता हूं आपका मेरे लिए चिंता करना, मेरी फिक्र करना, आपका नाम मैं अपने फोन पर मिस करता हूं। घर आकर आपको देखना बहुत मिस करता हूं। आपकी हंसी याद आती है, आपकी महक याद आती है, मैं आपका अर्जुन कहकर बुलाना मिस करता हूं, मेरे कानों में आपकी आवाजें गूंजती हैं।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

 

अर्जुन ने आगे लिखा, 'मुझे सच में आपकी याद आती है मां। मुझे उम्मीद है कि आप जहां भी हैं ठीक हैं। मैं भी ठीक होने की कोशिश कर रहा हूं, ज्यादातर दिन मैं मैनेज करता हूं, लेकिन मुझे आपकी याद आती है...वापस आ जाओ ना...।'

अंशुला कपूर का दिल छू जाने वाला पोस्ट 

एक्टर की बहन अंशुला कपूर ने भी अपनी मां को याद कर उनके लिए दिल छू जाने वाले नोट लिखा है। मां की तस्वीर पोस्ट कर अंशुला ने लिखा, 'आज से 9 साल पहले मैंने आखिरी बार आपका हाथ पकड़ा था। मेरे साथ आपके दिल में लगभग हर रोज बात होती है लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से आपके साथ सिर्फ 1 और दिन बात करने के लिए कुछ भी छोड़ दूंगी। जहां मैं सच  में आपकी आवाज सुन सकती हूं।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor)

 

'मुझे आपकी आवाज़, आपकी हग, आपकी हंसी, आपकी सलाह, आपकी मुस्कुराहट, आपके मेरे दुखों को दूर करने की क्षमता, आपकी ख़ुशबू, आपके प्यार की याद आती है। मुझे याद है कि आपने मुझे कितना सुरक्षित महसूस कराया, आपने मुझे कितना बहादुर महसूस कराया। आई मिस यू।'

PunjabKesari

बता दें अर्जुन कपूर की मां मोना कपूर का निधन 25 मार्च 2012 को कैंसर के चलते हुआ था। मोना प्रोड्यूसर बोनी कपूर की पहली पत्नी थीं। हालांकि बाद में बोनी कपूर ने श्रीदेवी से दूसरी शादी कर ली थी। 

Related News