22 DECSUNDAY2024 9:37:21 PM
Nari

विराट कोहली ने बताया, अनुष्का शर्मा को किस चीज से मिलती है सबसे ज्यादा खुशी: Video

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 22 Jun, 2021 01:55 PM
विराट कोहली ने बताया, अनुष्का शर्मा को किस चीज से मिलती है सबसे ज्यादा खुशी: Video

बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हाल ही में एक बेटी के माता-पिता बने हैं जिसके बाद से ही अनुष्का अच्छे से अपनी बेटी की परवरिश में जुटी हुईं हैं। वहीं बच्ची के जन्म के बाद विराट भी काफी वक्त  परिवार के साथ ही बिता रहे हैं। वहीं पिछले साल लगे लाॅकडाउन में सोशल मीडिया पर दोनों ने कुछ सवालों के जवाब दिए थे जिसका अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अनुष्का ने कुछ ऐसा सवाल पूछा कि विराट शरमा जाते हैं। 

PunjabKesari

अनुष्का के इस जवाब पर शरमा गए विराट कोहली- 
दरअसल, अनुष्का, विराट से सवाल करती हैं कि ऐसी कौन सी एक चीज है जिससे मुझे खुशी मिलती है?’ 

जवाब में विराट ने कहा कि जानवरों के आस-पास रहने से’। आगे अनुष्का कहती हैं कि ‘हां ठीक है लेकिन वह तुम हो, तुमसे मुझे खुशी मिलती है’। अनुष्का का यह जवाब सुनते ही विराट शरमा जाते हैं और अपना चेहरा छुपाने लग जाते हैं। वह कहते हैं कि ‘ठीक है, मैं गलत कैसे हो सकता हूं।‘
 

PunjabKesari

एक और पूछा फनी सवाल- 
ऐसा ही सवाल अनुष्का, विराट के लिए पूछती हैं कि ‘ऐसी कौन सी चीज है जिससे तुम्हें खुशी मिलती है?’ तो अनुष्का ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि मैं हूं। तुम ना नहीं कह सकते।‘ आगे विराट ने कहा, ‘बिल्कुल यह ठीक है, यह ठीक कैसे नहीं हो सकता।‘


फिल्मों से दूर है अनुष्का-
आपकों बता दें कि अनुष्का इन दिनों बेटी वामिका की देखभाल में कर रही हैं। उनकी पिछली फिल्म 2018 में ‘जीरो’ आई  थी जिसमें शाहरुख खान और कटरीना कैफ थे। इसके अलावा  अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस में व्यस्त हैं। उनके प्रोडक्शन की फिल्म ‘बुलबुल’ और वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।
 

Related News